विज्ञापन

डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से CBI की पूछताछ जारी, जानें किन सवालों से हुआ सामना

बलात्कार और हत्या की घटना के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. डॉक्टरों ने इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाओं को ठप कर दिया है.

डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से CBI की पूछताछ जारी, जानें किन सवालों से हुआ सामना
नई दिल्ली/कोलकाता::

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रमुख से डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की जांच के दौरान लगातार पूछताछ की जा रहा है. सीबीआई पिछले तीन दिनों से आधी रात तक संदीप घोष से सवाल जवाब कर रही है. आज एक बार फिर से उन्हें पूछताथ के लिए बुलाया गया है.

वो सवाल जो सीबीआई ने पिछले तीन दिनों में उनसे पूछे हैं:

  • इस मौत को आत्महत्या घोषित करने की इतनी जल्दी क्यों थी?
  • आप खुद एक डॉक्टर हैं. क्या आपने नहीं सोचा कि घटना स्थल को सेफ रखना महत्वपूर्ण है?
  • परिवार को किसके कहने पर जानकारी दी गई और वो तथ्यहीन क्यों थी?
  • आप इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि घटना स्थल पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करना एक अपराध है. इसके बावजूद आपने इसे जांच पूरी होने तक सुरक्षित क्यों नहीं रखा?
  • डॉक्टर के परिवार को कई घंटे बाद सूचना क्यों दी गई?
  • उसके परिवार को शव दिखाने में देरी क्यों हुई?
  • अस्पताल में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं?
  • आपने घटना के तुरंत बाद इस्तीफा क्यों दिया? इसके पीछे क्या कारण है?

अधिकारियों का मानना है कि पूर्व प्रिंसिपल ने अभी तक इन सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.

घटना के दो दिन बाद इस्तीफा देने वाले डॉ घोष से डॉक्टर का शव मिलने के तुरंत बाद उठाए गए कदमों और सेमिनार हॉल के पास के कमरों के अचानक नवीनीकरण के बारे में भी पूछा गया है, जहां डॉक्टर का शव मिला था.

सीबीआई उनके कॉल रिकॉर्ड और चैट की भी जांच कर रही है. उन्हें 9 अगस्त को हुई घटना से पहले और बाद में अपने फोन कॉल का विवरण देने के लिए भी कहा गया है. वे सर्विस प्रोवाइडर से उनके कॉल और डेटा खपत का विवरण हासिल करने की भी कोशिश कर रहे हैं.

बलात्कार और हत्या की घटना के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. डॉक्टरों ने इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाओं को ठप कर दिया है और न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'वे लेफ्ट के अग्रणी नेता थे': सीताराम येचुरी के निधन पर राष्ट्रपति- PM मोदी सहित देश के बड़े नेताओं ने जताया शोक
डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से CBI की पूछताछ जारी, जानें किन सवालों से हुआ सामना
क्यों अहम है अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का भारत दौरा? आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
Next Article
क्यों अहम है अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का भारत दौरा? आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com