विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2015

शारदा चिट फंड घोटाला : पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह गिरफ्तार

शारदा चिट फंड घोटाला : पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह गिरफ्तार
कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को करोड़ों रुपये के शारदा और रोज वैली समूह चिट फंड घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मनोरंजना और मतंग सिंह अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं।

सीबीआई ने इन्हीं घोटालों के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता से नेता बने तृणमूल सांसद तापस पाल से पूछताछ की। सीबीआई ने मनोरंजना के साथ-साथ शहर के व्यवसायी शांतनु घोष को भी इन घोटालों के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी से पहले सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने कोलकाता के उपनगर साल्टलेक में मनोरंजना और घोष से काफी देर तक पूछताछ की और अंत में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'दोनों लोगों को गिरफ्तार करने से पहले इनसे काफी पूछताछ की गई। लेकिन, वे कई बातों की सफाई नहीं दे पाए। साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपाईं और सीबीआई के साथ सहयोग नहीं किया।'

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में जो मुद्दे उठे उनमें शारदा प्रमुख सुदीप्त सेन के साथ मिलकर करोड़ों की हेरफेर के लिए आपराधिक साजिश रचना और गरीब निवेशकों को धोखा देना शामिल थे। सीबीआई इस घोटाले के सिलसिले में मतंग सिंह को जनवरी में गिरफ्तार कर चुकी है।

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय 2014 से मनोरंजना से पूछताछ कर रहे हैं। 2013 में शारदा समूह के मालिक सुदीप्त सेन ने सीबीआई को एक चिट्ठी दी थी, जिसमें उन्होंने मनोरंजना समेत कई नामी लोगों पर घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए थे।

पूर्व पत्रकार मनोरंजना ने एक दृश्य-श्रव्य चैनल से अपने शेयर निकालकर शारदा ग्रुप में लगा दिए थे। सेन ने अपने पत्र में कहा था कि वह उन्हें (सेन को) एक केंद्रीय मंत्री की वकील पत्नी के पास ले गई थीं। मुलाकात कराने का मकसद एक सौदे पर सहमति बनाना था।

नादिया जिले की कृष्णनगर सीट से सांसद तापस पाल से रोज वैली ग्रुप के घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की गई। पाल इस समूह की एक कंपनी के निदेशक रह चुके हैं। मार्च में सीबीआई ने पाल के कोलकाता स्थित आवास पर छापा मारा था। मनोरंजना और घोष को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई, शारदा, चिट फंड, कांग्रेस नेता, मतंग सिंह, मनोरंजना सिंह, CBI, Matang Singh, Manoranjana Singh, Sharda Chit Fund Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com