तेलंगाना में सीसीटीवी फुटेज के एक वीडियो क्लिप में कथित तौर पर सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक दुर्गम चिन्नैया एक टोल प्लाजा के कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विधायक ने इस आरोप से इनकार किया है. स्थानीय टीवी समाचार चैनलों की ओर से प्रसारित क्लिप में मंगलवार को मनचेरियल जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्लाजा के पास बेल्लमपल्ली विधायक दुर्गम चिन्नैया कथित तौर पर कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह घटना उस समय हुई जब विधायक अपनी कार में जा रहे थे. फुटेज में टोल प्लाजा के पास एक बंदूकधारी समेत कुछ लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति एक आदमी के पास जाकर उसे थप्पड़ मारते हुए दिखता है. इसके बाद वह आदमी दूर जाता हुआ दिखाई देता है.
#WATCH | Telangana | BRS MLA Durgam Chinnaiah allegedly assaults a toll plaza staff at Mandamarri toll plaza
— ANI (@ANI) January 4, 2023
We have seen the video on social media. We have not received any complaints. We are enquiring into the matter: Mandamarri Circle Inspector
(CCTV Visuals) pic.twitter.com/pGli3Adjud
विधायक ने इस घटना पर मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है. विधायक के मुताबिक हाईवे पर काम पूरा होने से पहले ही टोल शुल्क वसूल कर लिया गया था.
दुर्गम चिन्नैया ने कहा, "मैंने केवल मानदंडों के बारे में पूछताछ की. अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जब मैंने उनके प्रबंधक के बारे में पूछा, तो उस व्यक्ति (टोल प्लाजा कर्मचारी) ने मुझसे अशिष्टता से बात की. मैंने किसी के साथ हाथापाई या हमला नहीं किया."
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन जांच शुरू हो गई है. अधिकारी ने कहा, "हमें अब तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. हम पुष्टि कर रहे हैं और उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं