विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

'भारत माता की जय’का नारा लगाने वाले छात्र को सजा देने पर मध्यप्रदेश के गुना के स्कूल के खिलाफ केस दर्ज

मध्य प्रदेश के गुना स्थित एक स्कूल में ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने वाले एक छात्र को कथित तौर पर दंडित किए जाने पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मध्य प्रदेश के गुना स्थित एक स्कूल में ‘भारत माता की जय' का नारा लगाने वाले एक छात्र को कथित तौर पर दंडित किए जाने पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि लड़के के माता-पिता ने दावा किया कि बुधवार को देशभक्ति के नारे लगाने के लिए नाबालिग बालक को दो पीरियड की अवधि तक जमीन पर बैठाया गया था. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने दिन में स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में टिप्पणी के लिए क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन करने वाले संगठन से संपर्क नहीं हो सका.हालांकि, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर स्कूल से प्रसारित एक पत्र में कहा गया है कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.

ये भी पढ़ें-

TRS विधायक खरीद फरोख्त मामला: केसीआर ने जारी किए वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com