विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

‘भड़काऊ’ भाषण देने पर भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

‘भड़काऊ’ भाषण देने पर भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
हैदराबाद: हैदराबाद में भाजपा विधायक टी. राजा सिंह के खिलाफ शहर की पुलिस ने यहां कथित तौर पर भड़काऊ भाषण पर एक मामला दर्ज किया है। दबीरपुरा पुलिस थाने से सम्बद्ध एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजलिस बचाओ तहरीक नेता अमजदुल्ला खान की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

खान ने राजा सिंह पर हाल में एक दक्षिणपंथी संगठन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया। विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिंह शहर की गोशमहाल सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भड़काऊ भाषण, टी. राजा सिंह, भाजपा विधायक, मामला दर्ज, बीजेपी, Inflammatory Speech, T. Raja Singh, BJP MLA, Case Filed, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com