विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

अभिनेत्री रान्या राव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में BJP विधायक के खिलाफ केस दर्ज

दुबई से आने पर तीन मार्च को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त की गई, जिसके बाद उनके आवास की तलाशी ली गई और अधिकारियों ने कहा कि 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए।

अभिनेत्री रान्या राव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में  BJP विधायक के खिलाफ केस दर्ज
अभिनेत्री के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्किट जब्त किए गए थे.
बेंगलुरु:

कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रान्या राव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. रान्या राव को हाल ही में सोने की तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि अकुला अनुराधा की शिकायत के आधार पर यतनाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत यहां हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.

शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में विधायक पर विजयपुरा में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अभिनेत्री के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि अभिनेत्री ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और समाज में उनका सम्मान है. उन्होंने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया कि यतनलाल द्वारा अभिनेत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी ‘‘आपत्तिजनक, अश्लील और अपमानजनक'' है.

वहीं डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव से उनकी सौतेली बेटी और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में सोमवार को पूछताछ की गई. सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता के नेतृत्व वाली जांच टीम ने उनका बयान दर्ज किया. रिपोर्ट अगले दो दिनों में कर्नाटक सरकार को सौंपे जाने की संभावना है. सरकार ने समिति को इसे एक सप्ताह के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है.

कर्नाटक सरकार ने 10 मार्च को रान्या की कथित सोना तस्करी गतिविधियों में राव की संभावित संलिप्तता की जांच के लिए गुप्ता को नियुक्त किया था. एक दिन पहले राज्य सरकार ने डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में किसानों की आज महापंचायत, 14 संगठन करेंगे प्रदर्शन, यातायात हो सकती है प्रभावित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com