विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2022

दिल्ली-NCR में अगले साल से कोयले के इस्तेमाल पर रोक, CAQM ने जारी किए निर्देश

1 जनवरी, 2023 से पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में औद्योगिक, घरेलू और अन्य विविध अनुप्रयोगों में कोयले के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

दिल्ली-NCR में अगले साल से कोयले के इस्तेमाल पर रोक,  CAQM ने जारी किए निर्देश
1 जनवरी, 2023 से पूरे NCR में कोयले के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
नई दिल्ली:

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 1 जनवरी, 2023 से पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में औद्योगिक, घरेलू और अन्य विविध अनुप्रयोगों में कोयले के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि, थर्मल पावर प्लांटों में कम सल्फर वाले कोयले के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से छूट दी गई है.

3 जून को जारी एक आदेश में, सीएक्यूएम ने कहा कि कोयले के उपयोग पर प्रतिबंध 1 अक्टूबर से पीएनजी बुनियादी ढांचे और आपूर्ति वाले क्षेत्रों में और 1 जनवरी 2023 से उन क्षेत्रों में लागू होगा जहां पीएनजी आपूर्ति अभी भी उपलब्ध नहीं है. पैनल ने कहा, "पूरी तरह से, ईंधन के रूप में कोयले के उपयोग पर 1 जनवरी, 2023 से पूरे एनसीआर में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामले में अलकायदा की भारत को धमकी, दिल्ली-मुंबई में आत्मघाती हमले को तैयार

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार किए घोषित, जानें किन नेताओं को मिला टिकट

VIDEO: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में किया इजाफा, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: