विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2016

अमरिंदर सिंह के बेटे को कथित फेमा उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा

अमरिंदर सिंह के बेटे को कथित फेमा उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा
कैप्टन अमरिंदर सिंह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह को कथित तौर पर विदेशी विनियमन नियमों का उल्लंघन करने और टैक्स रहित विदेशी संपत्ति रखने के आरोप में चल रही जांच के सिलसिले में समन किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रनिंदर को एजेंसी ने अपने चंडीगढ़ कार्यालय में समन किया है, जहां उनसे धन को कथित रूप से स्विटजरलैंड भेजने और ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स में एक ट्रस्ट तथा कुछ सहयोगी कंपनियां बनाने के बारे में पूछताछ की जाएगी।

इन मामलों की पहले जांच आयकर विभाग कर चुका है और इस मामले में पंजाब की अदालत में मामला चल रहा है। मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होने वाली है। रनिंदर ने संपर्क करने पर कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और वह इस मुद्दे पर सहयोग करने को इच्छुक हैं। उन्होंने कहा, इसकी जांच आयकर अधिकारी कर रहे हैं। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और हम पूरी तरह से प्रवर्तन निदेशालय से सहयोग करेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रनिंदर सिंह, अमरिंदर सिंह, प्रवर्तन निदेशालय, ईडी, फेमा, Raninder Singh, Amrinder Singh, ED, FEMA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com