विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2021

अमरिंदर सिंह की केंद्र से मांग, युवाओं को भी लगाएं वैक्सीन, राज्य में 81 फीसदी नए कोविड सैम्पल UK वेरिएन्ट के

सीएम ने कहा कि B117 वायरस का काफी घातक रूप है, यह बड़े पैमाने पर युवाओं पर असर दिखा रहा है. ब्रिटेन के अधिकारियों के अनुसार, वैक्‍सीन कोविशील्‍ड इसके खिलाफ काफी असरदार है.

अमरिंदर सिंह की केंद्र से मांग, युवाओं को भी लगाएं वैक्सीन, राज्य में 81 फीसदी नए कोविड सैम्पल UK वेरिएन्ट के
प्रतीकात्‍मक फोटो

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने युवाओं को भी कोरोना वैक्‍सीन का टीका लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है. पंजाब में कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 81 फीसदी यूके वेरिएंट के हैं.सीएम ने कहा कि B117 वायरस का काफी घातक रूप है, यह बड़े पैमाने पर युवाओं पर असर दिखा रहा है. ब्रिटेन के अधिकारियों के अनुसार, वैक्‍सीन कोविशील्‍ड इसके खिलाफ काफी असरदार है. पंजाब में हाल ही में सामने आए कोरोना संक्रमण के 401 सैंपलों की Genome sequencing की गई जिसमें से 81 फीसदी सैंपल B117 वायरस के पाए गए. 

यूपी : कोरोना के मामले बढ़ने पर 8वीं तक के स्कूल बंद, देर रात CM योगी की बैठक के बाद लिया गया निर्णय

पिछले कुछ सप्‍ताह में पंजाब में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्‍तरी देखने को मिली है. देश के अन्‍य राज्‍यों में इस तरह का ट्रेंड देखने को मिला है. भारत में कोरोना के केसों की संख्‍या भी बढ़ रही है. मुख्‍यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, 'कोरोना की मौजूदा हालत पर चिंता जताते हुए मुख्‍यमंत्री ने केंद्र सरकार से जरूरी तौर पर टीकाकरण, आबादी के बड़े वर्ग के लिए खोलने की जरूरत बताई है. यह आवश्‍यक है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए.' पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्‍य में कोरोना के 2,299 ताजा मामले सामने आए हैं और इस दौरान 58 लोगों को कोराना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई और वह 3,45,377 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.96 प्रतिशत है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- लोन मोरेटोरियम और नहीं बढ़ेगा

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 199 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गई.कोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.37 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,11,81,253 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर और अधिक गिरावट के साथ 95.67 प्रतिशत हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 मार्च तक 23,54,13,233 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 9,67,459 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com