नई दिल्ली:
सरकार ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र यानी एनसीटीसी के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह केंद्र देश में सभी तरह की आतंकवाद निरोधक गतिविधियों के लिए शीर्ष निकाय के रूप में काम करेगा।
आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की एक घंटे तक चली बैठक में एनसीटीसी के गठन को मंजूरी दी गई। इस केंद्र के माध्यम से आतंकवाद से संबंधित खुफिया सूचना का विश्लेषण करने और संबंधित एजेंसियों को कार्रवाई के लिए सूचना प्रदान करने जैसे कार्यों को व्यवस्थित किया जा सकेगा।
गृहमंत्री पी चिदंबरम की पसंदीदा परियोजना माना जाने वाला एनसीटीसी सभी तरह की आतंकवाद निरोधक गतिविधियों के लिए शीर्ष निकाय के रूप में काम करेगा और इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), ज्वायंट इंटेलीजेंस कमेटी (जेआईसी) और राज्य खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करेगा।
आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की एक घंटे तक चली बैठक में एनसीटीसी के गठन को मंजूरी दी गई। इस केंद्र के माध्यम से आतंकवाद से संबंधित खुफिया सूचना का विश्लेषण करने और संबंधित एजेंसियों को कार्रवाई के लिए सूचना प्रदान करने जैसे कार्यों को व्यवस्थित किया जा सकेगा।
गृहमंत्री पी चिदंबरम की पसंदीदा परियोजना माना जाने वाला एनसीटीसी सभी तरह की आतंकवाद निरोधक गतिविधियों के लिए शीर्ष निकाय के रूप में काम करेगा और इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), ज्वायंट इंटेलीजेंस कमेटी (जेआईसी) और राज्य खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Cabinet Committee On Security, India, NCTC, Counter Terrorism, सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी, आतंकवाद निरोधक केंद्र, एनसीटीसी