विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

Byju's ने 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, एक साल में दूसरी बार बड़ी छंटनी : रिपोर्ट

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, विभाग में लगभग 300 कर्मचारियों की छंटनी के साथ इंजीनियरिंग वर्टिकल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. 

Byju's ने 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, एक साल में दूसरी बार बड़ी छंटनी : रिपोर्ट
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

खबर है कि बायजू ने 1000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. छह महीने से कम समय में एडटेक प्रमुख में ये दूसरी बड़ी छंटनी है. लाइव मिंट के अनुसार छंटनी के कारण डिजाइन, उत्पादन और इंजीनियरिंग विभागों के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. 

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, विभाग में लगभग 300 कर्मचारियों की छंटनी के साथ इंजीनियरिंग वर्टिकल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. 

गौरतलब है कि बायजू की हालिया छंटनी मार्च 2023 तक लाभदायक बनने के लिए कंपनी द्वारा 2,500 कर्मचारियों को निकाल दिए जाने के कुछ महीने बाद हुई है. अक्टूबर में, स्टार्टअप ने घोषणा की कि वह अपनी मार्केटिंग और परिचालन लागत का अनुकूलन कर रहा है, जिससे इसके कुल कार्यबल का 5 प्रतिशत लोगों की छंटनी की जाएगी. 

बायजू की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने कहा था कि कंपनी ब्रांड जागरूकता के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी और आने वाले महीनों में 10,000 शिक्षकों को नियुक्त करेगी.

यह भी पढ़ें -
-- बाज़ार 'अच्छी तरह विनियमित' हैं : अडाणी शेयर क्रैश पर बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
-- जोशीमठ की तरह ही जम्मू-कश्मीर के इस गांव में भी घरों में दिखने लगी दरारें, प्रशासन ने भेजी टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com