विज्ञापन

IT की इस दिग्गज कंपनी में होने जा रही है छटनी, मुनाफा बढ़ाने के लिए हटाए जाएंगे 200 से ज्यादा कर्मचारी

Layoff in Five9: कुछ साल से देश-दुनिया में छटनी का दौर चल पड़ा है, जहां छटनी के लिए कुछ कंपनियां बदनाम थी, वहीं इसमें आज हर बड़ी कंपनी का नाम शामिल है. छटनी करने वाली कंपनियों में अब कॉल सेंटर सॉफ्टवेयर कंपनी फाइव9 का नाम भी शामिल हो गया है.

IT की इस दिग्गज कंपनी में होने जा रही है छटनी, मुनाफा बढ़ाने के लिए हटाए जाएंगे 200 से ज्यादा कर्मचारी
IT की इस दिग्गज कंपनी में होने जा रही है छटनी, मुनाफे बढ़ाने के लिए हटाए जाएंगे 200 कर्मचारी
नई दिल्ली:

Layoff in Five9: एक दौर था जब लोग एक कपंनी में पूरी उम्र गुजार देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. कोरोना काल के बाद छटनी की बाढ़ ही आ गई है. पहले जहां देश-दुनिया में कुछ ही कंपनियां छटनी के लिए बदनाम थी, लेकिन अब इस लिस्ट में फेसबुक, एक्स, गूगल ही नहीं आईटी की इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेड, विप्रो, टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के नाम शामिल है. लेटेस्ट अपडेट है कि कॉल सेंटर सॉफ्टवेयर कंपनी फाइव9 (Five9) ने अपने वर्कफोर्स में करीब 7 प्रतिशत कटौती का ऐलान किया है. इसका असर फाइव9 के 200 से ज्यादा कर्मचारियों पर पड़ेगा. 

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के 300 पद पर निकाली भर्ती, सैलरी 85, 920 रुपये

कंपनी फाइव9 के सीईओ माइक बर्कलैंड  (Mike Burkland) ने ईमले के जरिए कर्मचारियों को छटनी की जानकारी दी. माइक बर्कलैंड ने लिखा कि हमें अपने कर्मचारियों को निकालने का मुश्किल निर्णय लेना पड़ा है. हमें अपने कुछ साथियों को खुद से अलग करना पड़ेगा, जो दुखद है. सीईओ ने लिखा कि हमें कंपनी के मुनाफे के साथ इसकी ग्रोथ को बरकरार रखने के साथ शेयरहोल्डर्स को भी खुश रखना होता है. इसलिए कंपनी ने कर्मचारी के छटनी का कठिन फैसला लिया है. 

UPSC NDA 2 Admit Card: 1 सितंबर को एनडीए 2 की परीक्षा, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न के साथ जानिए सिलेबस पर लेटेस्ट अपडेट 

फाइव9 में 2684 परमानेंट कर्मचारी हैं और छटनी की यह 200 से ज्यादा कर्मचारियों पर गिरने वाली है. इसके चलते कंपनी को कर्मचारियों को 1.2 करोड़ डॉलर से 1.5 करोड़ डॉलर तक देने होंगे. यह रकम कंपनी तीसरी और चौथी तिमाही में उपलब्ध करा देगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फाइव9 कर्मचारियों की छटनी कर लगभग 3.5 करोड़ डॉलर बचा लेगी, जिससे उसका मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़ जाएगा. एक दौर था जब लोग एक कंपनी से नौकरी शुरू करते और वहीं से रिटायर हो जाते थे, लेकिन अब कर्मचारियों का 100 प्रतिशत भी उनकी जॉब सिक्योरिटी की गारंटी नहीं देता है.

BPSC Vacancies 2024: बिहार लोक सेवा आयोग निकालने जा रहा है लाखों वैकेन्सी - जानें सभी डिटेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
RRB Paramedical Jobs 2024: रेलवे ने पैरा-मेडिकल के 1376 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं से लेकर डिग्री-डिप्लोमा भी कर सकते हैं अप्लाई
IT की इस दिग्गज कंपनी में होने जा रही है छटनी, मुनाफा बढ़ाने के लिए हटाए जाएंगे 200 से ज्यादा कर्मचारी
UP Police Constable Exam 2024: यूपी में कांस्टेबल भर्ती के लिए हो रही परीक्षा, जूते-मोजे खुलवाकर, राखी उतरवाकर हो रही चेकिंग
Next Article
UP Police Constable Exam 2024: यूपी में कांस्टेबल भर्ती के लिए हो रही परीक्षा, जूते-मोजे खुलवाकर, राखी उतरवाकर हो रही चेकिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com