विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

UP, पंजाब, ओडिशा और मेघालय की इन सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, जानें कब होगा मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट, ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट, उत्तर प्रदेश की छानबे व स्वार विधानसभा सीट और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर 10 मई को चुनाव होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे.

उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे

नई दिल्‍ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करने के दौरान भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने कुछ राज्‍यों की रिक्‍त सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भी कर दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट, ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट, उत्तर प्रदेश की छानबे व स्वार विधानसभा सीट और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर 10 मई को चुनाव होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. इन सभी सीटों पर 13 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा और 20 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जाए सकेगा.

उत्तर प्रदेश में दो सीटों स्वार और छानबे विधानसभा पर आयोग ने उपचुनाव का एलान किया है. मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट अपना दल एस के विधायक राहुल कोल के निधन के बाद खाली हो गई थी. इसलिए वहां चुनाव हो रहा है. वहीं, स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द हो गई थी, क्‍योंकि उन्‍हें हेट स्‍पीच के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है.  

लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव, 2023
क्रम संख्याराज्यलोकसभा सीट
1पंजाबजालंधर
क्रम संख्याराज्यविधानसभा सीट
1ओडिशाझारसुगुड़ा
2उत्तर प्रदेशछनबे
3उत्तर प्रदेशसुआर
4मेघालयसोहियॉन्ग
विधानसभा उपचुनाव 2023 का कार्यक्रम
कार्यक्रमतिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि13 अप्रैल, 2023
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि20 अप्रैल, 2023
नामांकन पत्रों की छंटनी की तिथि21 अप्रैल, 2023
नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि24 अप्रैल, 2023
मतदान की तिथि10 मई, 2023
मतगणना / चुनाव परिणाम की तिथि13 मई, 2023

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का दिल का दौरा पड़ने  से निधन हो गया था. इसके बाद से ये सीट खाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com