
दक्षिण पूर्वी दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार द्वारा एक अन्य वाहन को टक्कर मारने और फिर सड़क किनारे सो रहे लोगों पर चढ़ने की वजह से दो बच्चों की मौत और आठ अन्य के घायल होने के मामले में 27 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान निर्माण विहार निवासी साहिल नारंग के तौर पर की गई है, जिसका नोएडा में कपड़ों का कारोबार है.
पुलिस ने बताया कि 10 जून को उसे सूचना मिली कि हादसे में लोधी रोड फ्लाईओवर के नीचे सो रहे तीन-चार लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंचने पर लग्जरी कार से वैगन आर कार में टक्कर की जानकारी मिली.
उन्होंने बताया कि टक्कर की वजह से वैगन आर कार फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई और इस हादसे में वैगन आर कार चालक भी घायल हो गया. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया. जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान की जो कृष्णा नगर के रहने वाले वाले व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) इशा पांडे ने बताया कि पुलिस ने कार मालिक के आवास पर छापा मारा तब उसने बताया कि उसने कार अपने भांजे को नोएडा सेक्टर 63 की कार्यशाला में सर्विस के लिए दी थी. इसके बाद नारंग को निर्माण विहार स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया और कार जब्त की गई.
ये वीडियो भी देखें- सुंदरबन में जलवायु परिवर्तन: मैंग्रोव का नुकसान, अनुकूलन और कमी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं