केरल ( Kerala) के कोच्चि शहर में राज्य परिवहन निगम की एक बस सोमवार सुबह असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बस चालक की मौत हो गई. जबकि कंडक्टर व दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना (Kerala Road Accident ) में 20 यात्री घायल हुए हैं. हालांकि दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. केरल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह बस राज्य परिवहन निगम (Kerala State Road Transport Corporation bus accident) की है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि ड्राइवर बस से संतुलन खो बैठा था और वाहन असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की मौत हो गई. केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना कोच्चि के वितिला ट्रांसपोर्ट हब से महज दो किलोमीटर दूर हुई, जहां बस 5-10 मिनट के विश्राम के लिए रुकी थी. राज्य परिवहन निगम के सूत्रों का कहना है कि यह सुपर डीलक्स बस थी, जो तिरुवनंतपुरम से कोझिकोड के बीच चलती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं