LIC में हिस्सा बेचने की सरकार की योजना का कर्मचारी संघों ने किया विरोध

LIC कर्मचारी संघों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से सरकारी बीमा निगम में केंद्र के एक हिस्से को बेचने की योजना का शनिवार को विरोध किया.

LIC में हिस्सा बेचने की सरकार की योजना का कर्मचारी संघों ने किया विरोध

कर्मचारी संघ के प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, "एलआईसी में सरकार के एक हिस्से को बेचने की योजना का हम कड़ा विरोध करते हैं

नई दिल्ली:

LIC कर्मचारी संघों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से सरकारी बीमा निगम में केंद्र के एक हिस्से को बेचने की योजना का शनिवार को विरोध किया और कहा कि यह पहल "देश हित के खिलाफ" है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को सरकार के निवेश पहल के हिस्से के तौर पर सूचीबद्ध किया जाएगा. उन्होंने 2020- 21 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का एलआईसी में आईपीओ के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है. 

संसद में बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

कर्मचारी संघ के प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, "एलआईसी में सरकार के एक हिस्से को बेचने की योजना का हम कड़ा विरोध करते हैं और यह पहल देश हित के खिलाफ है." LIC की स्थापना 1956 में केंद्र सरकार ने की थी और देश में जीवन बीमा के क्षेत्र में इसकी सबसे ज्यादा बाजार भागीदारी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: LIC में अपनी हिस्सेदारी का भाग बेचेगी सरकार