विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2015

मुगलसराय : नाराज जनता ने विधायक और सभासद को बनाया बंधक

मुगलसराय : नाराज जनता ने विधायक और सभासद को बनाया बंधक
चंदौली: मुगलसराय में विधायक और क्षेत्रीय सभासद को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा। क्षेत्र में बिजली, पानी और सफाई की समस्याओं की अनदेखी जन प्रतिनिधियों को महंगी पड़ी। जन प्रतिनिधियों से खफा जनता ने मुगलसराय से बसपा विधायक बब्बन सिंह चौहान और वार्ड नंबर 13 के सभासद कयामुद्दीन को कुर्सी से बांध दिया और उन्हें तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा।

मामला उस वक्त का है, जब विधायक बब्बन सिंह चौहान सभासद कयामुद्दीन को ईद की बधाई देने के लिए उनके निवास अलीनगर पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत इसी स्थान पर क्षेत्रीय जनता से मिलने की भी तैयारी थी। जैसे ही विधायक बब्बन सिंह चौहान सभासद कयामुद्दीन को ईद की बधाई देने के लिए उनके निवास अलीनगर पहुंचे, स्थानीय लोग वहां जुट गए और वो विधायक को उलाहना देने लगे।


विधायक की तरफ से कोई संतोषजनक उत्तर न आने पर जनता उग्र हो गई और उसने सभासद समेत विधायक को कुर्सी से बांधकर बंधक बना लिया। विधायक के साथ आया गनर मूकदर्शक बना विधायक जी के पीछे खड़ा रहा।  


स्थानीय लोगों का आरोप है कि रमज़ान के पूरे महीने में यहां की जनता बिजली, पानी के लिए त्राहि-त्राहि करती रही, इलाके में गंदगी का अंबार लगा रहा, लेकिन बार-बार इन दोनों जनप्रतिनिधियों को इस बारे में सूचना दिए जाने के बावजूद उन्होंने समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया।

लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी इन समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। विधायक और सभासद को जनता ने तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। लोगों की मांग थी की डीएम को बुलाया जाए। बड़ी जद्दोजहद के बाद अलीनगर, मुगलसराय कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में विधायक और सभासद को मुक्त कराया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुगलसराय, विधायक, सभासद, बिजली, पानी, बसपा विधायक, बब्बन सिंह चौहान, कयामुद्दीन, BSP MLA, Mughalsarai, Locals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com