विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

येदियुरप्पा के पुत्र भाजपा संसदीय दल की सदस्यता से निलंबित

नई दिल्ली: बीएस येदियुरप्पा के सांसद पुत्र बीवाई राघवेन्द्र को भाजपा ने पार्टी संसदीय दल की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक रमेश बैस ने राघवेन्द्र को लिखे पत्र में कहा कि कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष पार्टी के संसदीय दल के संज्ञान में यह बात लाए हैं कि वह भाजपा के खिलाफ सक्रियता से प्रचार कर रहे हैं।

बैस ने कहा कि राघवेन्द्र ने कर्नाटक जनता पक्ष (केजेपी) कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित किया और कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने की बात की है। लगातार आग्रह के बावजूद वह भाजपा के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं उल्टे पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं।  उन्होंने कहा कि यह घोर अनुशासनहीनता है और पार्टी विरोधी गतिविधि है इसलिए राघवेन्द्र को तत्काल प्रभाव से भाजपा संसदीय दल की सदस्यता से निलंबित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा से अलग होने के बाद येदियुरप्पा ने केजेपी का गठन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BS Yediyurappa, बीएस येदियुरप्पा, पुत्र, Son, भाजपा संसदीय दल, सदस्यता