विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2024

"ऑटो इंडस्ट्री को नंबर 7 से 3 पर लाए, अगले 5 साल में होगी दुनिया में नंबर-1" : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

 विकास कार्यों की चर्चा करते हुए गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार 36 ग्रीन वे बना रही है. हमारे काम से रोजगार मिलेगा, गरीबी दूर होगी. 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बीच रविवार को एनडीटीवी के साथ एक साथ खास बातचीत में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने खुलकर कई मुद्दों पर बात की. गडकरी ने कहा कि हमने ऑटो इंडस्ट्री को नंबर 7 से 3 पर लाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में यह दुनिया की नंबर एक इंडस्ट्री बन जाएगी. विकास कार्यों की चर्चा करते हुए गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार 36 ग्रीन वे बना रही है. हमारे काम से रोजगार मिलेगा, गरीबी दूर होगी. 

गडकरी ने अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि महाराष्‍ट्र में 5 लाख करोड़ की सड़कें बनवाई है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सबसे पहले विकास का मुद्दा है. उन्‍होंने कहा कि हमारा काम लोगों को दिखता है. इससे गांव, गरीब, किसनों और मजदूरों को लाभ पहुंचा है.

'5 सालों में नंबर वन होगी भारत की ऑटो इंडस्‍ट्री' 
नितिन गडकरी ने दावा किया कि अगले 5 सालों में दुनिया में भारत की ऑटो इंडस्‍ट्री नंबर वन होगी. उन्‍होंने कहा कि ऑटो इंडस्‍ट्री को हम सातवें स्‍थान से तीसरे स्‍थान पर लाए हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि 5 साल में सभी शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. उन्‍होंने कहा कि हम 36 ग्रीन वे बना रहे हैं. 

"राजनीति में मतभेद होने चाहिए, मनभेद नहीं...": नितिन गडकरी 
नितिन गडकरी ने कहा कि  राजनीति में मतभिन्‍नता हो सकती है, मनभेद नहीं होने चाहिए. साथ ही उन्‍होंने कहा कि उनके सभी पार्टियों के साथ अच्‍छे संबंध हैं. सही काम सबका होना चाहिए. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के एक दिन बाद उन्‍होंने इस इंटरव्‍यू में महाराष्‍ट्र में पिछली बार से ज्‍यादा सीटें जीतने का दावा किया और कहा कि रैली और बैनर जैसा कैंपेन नहीं करूंगा. गौरतलब है कि भाजपा ने नागपुर से नितिन गडकरी को चुनावी मैदान में उतारा है. 

"महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार, लोकसभा चुनाव में करेंगे बेहतर प्रदर्शन"
नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार है और अपने काम की बदौलत लोकसभा चुनाव के दौरान हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने दावा किया कि अगले 5 सालों में भारत की ऑटो इंडस्ट्री दुनिया में नंबर 1 होगी. ऑटो इंडस्ट्री को सातवें नंबर से तीसरे नंबर पर लाए. इसी साल दिसंबर में बड़े नतीजे दिखेंगे.  महाराष्‍ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा पहुंचने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी पार्टी बढ़ाने का अधिकार है. साथ ही उन्‍होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे को सहानुभूति वोट नहीं मिलेंगे.  

ये भी पढ़ें- : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com