आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस'है. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी आज 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां 15 हजार लोगों के साथ योग किया. साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए योग के महत्व को समझाया. बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले भी बेहतर स्वास्थ्य के लिए रोजाना योगाभ्यास करने की बात दोहरा चुके हैं. पीएम मोदी के योग को लेकर की जा रही इस पहल की ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने भी सराहना की है.
ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने ट्वीट किया कि 'मैं प्रधानमंत्री मोदी से सहमत हूं कि योग ज्ञान, कर्म और भक्ति का एक आदर्श मिश्रण है. उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी को टैग करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
मैं प्रधान मंत्री मोदी से सहमत हूं कि योग ज्ञान, कर्म और भक्ति का एक आदर्श मिश्रण है।
— Alex Ellis (@AlexWEllis) June 21, 2022
As @narendramodi says, Yoga is a perfect blend of Gyan, Karma and Bhakti. That's why I do it every day!
????????♀️????♂️????♀️#YogaDay #YogaForHumanity #YogaDay2022 pic.twitter.com/yiWHUvcb6y
वह पोस्ट किए गए वीडियो में एक मैदान में कुछ लोगों के साथ दिखते हैं. इस दौरान वह लोगों के साथ अलग-अलग योगासान करते हुए नजर आते हैं. इस दौरान वह योग को लेकर भी बात करते नजर आते हैं. वह कहते हैं कि इस भाग-दौड़ की दुनिया में योग मन को शांत रखता है. इसलिए मैं अपने गुरु और सहयोगियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा हूं.
ये भी पढ़ें-
दुनिया भर में 'मानवता के लिए योग', मैसूर पैलेस में PM मोदी ने 15000 लोगों के साथ किया योग
देशभर में योग दिवस की धूम, PM मोदी सहित मंत्रियों और सशस्त्र बलों ने किया योगासन, 10 बड़ी बातें
"अग्निवीरों को हरियाणा सरकार में नौकरी की गारंटी", मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ऐलान
ये भी देखें-“योग दुनिया को शांति का संदेश देता है”; योग दिवस पर मैसूर में बोले पीएम मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं