
गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू का कहना है कि ब्रिटिश अधिकारियों ने प्रत्यर्पण के लिए भारत को सहयोग का भरोसा दिलाया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
माल्या-मोदी के भारत प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार सहयोग करने को तैयार
नीरव मोदी ने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मांगी है
नीरव मोदी के पास फिलहाल सिंगापुर का पासपोर्ट है और वो अभी लंदन में हैं
यह भी पढ़ें : PNB घोटाला: 13 हजार करोड़ के घोटाले का आरोपी नीरव मोदी ब्रिटेन में, मांग रहा है 'शरण'
आपको बता दें कि लंदन के मेफेयर इलाक़े में भी नीरव मोदी की एक दुकान है. साथ ही दुनिया के कई हिस्सों में उनकी चेन है. भारत में 11,000 करोड़ रुपये के घपले के अलग-अलग मामलों में सीबीआई और ईडी ने उनके ख़िलाफ़ दैरज़मानती वारंट जारी कर रखा है. माना जा रहा है कि अगर ब्रिटिश सरकार ने उनका अनुरोध ठुकराया तो वो कोर्ट भी जा सकते हैं- जैसा विजय माल्या ने किया था. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही खबर आई थी कि नीरव मोदी ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेना चाहता है. भारतीय और ब्रिटिश अधिकारियों के हवाले से यह दावा फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) अखबार ने किया है. जब रॉयटर्स ने एफटी की खबर पर ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने बताया कि वह व्यक्तिगत मामलों पर जानकारी प्रदान नहीं करता है.
यह भी पढ़ें : माल्या के प्रत्यर्पण में कोई कसर नहीं छोड़ी : विदेश मंत्रालय
VIDEO: क्या नीरव मोदी का प्रत्यर्पण होगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं