भाजपा नेता नितिन नबीन आज सुबह दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. नितिन नबीन आज पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. सत्तारूढ़ पार्टी के संगठन के लिए यह महत्वपूर्ण पल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई वरिष्ठ पार्टी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा के मुख्यमंत्रियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राज्य इकाई के अध्यक्षों और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है. भाजपा ने सोमवार को नामांकन और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार घोषित किया, क्योंकि कोई अन्य दावेदार नहीं मिला. इसके बाद उनके 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुनाव का मार्ग साफ हो गया है.
Breaking News Updates Live:
कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण रेल यातायात पर असर, 97 ट्रेनें लेट
उत्तर भारत में कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण आज भी रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई ट्रेने अपने निर्धारित समय से लेट चल र ही हैं. करीब 8 दर्जन से अधिक ट्रेन लेट हैं और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. 12485 श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 22941 एमसीटीएम उधमपुर वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. वहीं 97 ट्रेन अभी देरी से चल रहीं हैं.
ये प्रमुख ट्रेनें चल रही हैं लेट
15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटे 10 मिनट लेट
22437 हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
15565 वैशाली एक्सप्रेस करीब 3 घंटे लेट
02569 न्यू दिल्ली स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस 6 घंटे 16 मिनट लेट
02563 न्यू दिल्ली स्पेशल फेयर क्लोन एक्सप्रेस 7 घंटे 35 मिनट लेट
20801 मगध एक्सप्रेस 3 घंटे 37 मिनट लेट
नितिन नबीन ने दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में की पूजा-अर्चना, आज संभालेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की. नबीन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे.
#WATCH | BJP National Working President Nitin Nabin leaves after offering prayers at Delhi's Jhandewalan Temple
— ANI (@ANI) January 20, 2026
He is set to take charge as BJP national president today https://t.co/b6zglVrdFD pic.twitter.com/ZZyCGFbhl6
सेना के अधिकारियों ने शहीद हवलदार गजेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के सिंहपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए हवलदार गजेंद्र सिंह को सेना के अधिकारियों ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Jammu: Army officers pay last tributes to Havildar Gajendra Singh, who laid down his life in the line of duty during a counter terrorism operation in the Singhpora area of Chatroo, Kishtwar. pic.twitter.com/FucKNYER1g
— ANI (@ANI) January 20, 2026
केरल की 21 जगहों पर सोने की तस्करी मामले में ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोने की तस्करी मामले के सिलसिले में केरल के 21 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है, जिनमें सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी और गबन के मामले में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी का आवास भी शामिल है. तिरुवनंतपुरम में देवस्वोम बोर्ड मुख्यालय और देवस्वोम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार के आवास पर भी छापेमारी शुरू हो गई है.
नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन अपने आवास से रवाना हुए
बिहार से पांच बार विधायक रहे नितिन नबीन सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. वे पार्टी के शीर्ष पद पर आसीन होने वाले अब तक के सबसे युवा व्यक्ति हैं. यह ऐसे समय में हुआ है जब भाजपा आगामी महत्वपूर्ण राज्य चुनावों के मद्देनजर अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश कर रही है. वे आज आधिकारिक तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे.
अभिनेता मेका श्रीकांत उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए
अभिनेता मेका श्रीकांत उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए. उन्होंने का कि मैं भस्म आरती में दूसरी बार शामिल हुआ हूं. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. महाकाल के अच्छे दर्शन हो गए.
#WATCH | उज्जैन, मध्य प्रदेश | अभिनेता मेका श्रीकांत उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए। pic.twitter.com/ZDlnHza7aH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2026
पाकिस्तान: कराची के गुल प्लाजा में भीषण आग से अब तक 26 लोगों की मौत, 81 लापता
पाकिस्तान के कराची स्थित एमए जिन्ना रोड पर स्थित गुल प्लाजा में लगी भीषण आग में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है. एआरवी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के बाद से 81 लोग लापता हैं. आग के कारण बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत का ढांचा कमजोर हो यगा और यह आम लोगों के लिए असुरक्षित हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि 17 जनवरी की रात करीब 10 बजे लगी आग पर करीब 34 घंटे बाद काबू पाया गया. हालांकि, इमारत के और गिरने की आशंका के बीच बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है. सेना, रेंजर्स और नागरिक प्रशासन के सहयोग से खोज दल सावधानीपूर्वक अभियान चला रहे हैं, जबकि इंजीनियर क्षतिग्रस्त ढांचे का आकलन कर रहे हैं.
दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 445 तक पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज सुबह धुंध की चादर छाई हुई है. पांडव नगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के पास से आए दृश्यों में धुंध को साफ देखा जा सकता है. सीपीसीबी के अनुसार, इस इलाके का एक्यूआई 445 है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.
#WATCH | A layer of smog covers parts of Delhi NCR. Visuals from the area near the Swaminarayan Akshardham temple in Pandav Nagar.
— ANI (@ANI) January 20, 2026
AQI in the area, as claimed by CPCB, is 445, falling in the 'severe' category. pic.twitter.com/W3CPVTZPaX