महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बता दें कि 12 फरवरी को महाकुंभ में आखिरी अमृत स्नान का आयोजन माघ पूर्णिमा के दिन होगा. इस वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ 11 फरवरी की सुबह से ही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी संबंध में बैठक भी की जिसमें महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई.
मालदीव संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मिले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली पहुंचे मालदीव संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मालदीव संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। pic.twitter.com/t70Musdj12
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
ममता बनर्जी के पाप का घड़ा भर चुका- BJP विधायक अग्निमित्र पॉल
कोलकाता में बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा कि अब TMC ऑल इंडिया नहीं बल्कि लोकल है. ममता बनर्जी के पाप का घड़ा भर चुका है. ममता बनर्जी 1 साल रुकिए बंगाल के लोग आपको जवाब देंगे. जैसे दिल्ली के लोगों ने जवाब दिया है वैसे ही बंगाल के लोग 2026 में ममता बनर्जी को जवाब देंगे.
#WATCH कोलकाता: भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, "... अब TMC ऑल इंडिया नहीं बल्कि लोकल है... ममता बनर्जी के पाप का घड़ा भर चुका है। आप(ममता बनर्जी) 1 साल रुकिए बंगाल के लोग आपको जवाब देंगे... जैसे दिल्ली के लोगों ने जवाब दिया है वैसे ही बंगाल के लोग 2026 में ममता बनर्जी को… pic.twitter.com/j7YsJ0hq5I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस
कॉमेडी के नाम पर अश्लील टिप्पणी मामले में मुंबईपुलिस की एक टीम आज यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची. कल रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.
लोकसभा: मैं भी केंद्रीय बजट के विरोध में- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, "विपक्ष में अपने सहयोगियों की तरह मैं भी केंद्रीय बजट के विरोध में खड़ा हूं."
#WATCH | Speaking in Lok Sabha, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says "Like my partners in the opposition, I stand against the Union Budget."
— ANI (@ANI) February 11, 2025
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/PIUa2m7SJP
महाकुंभ में पवित्र स्नान करने पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. आज मैं पवित्र स्नान करूंगा और शाम को एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लूंगा. यहां अच्छी व्यवस्थाएं हैं. सभी को महाकुंभ में आकर पवित्र स्नान करना चाहिए." अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की बैठक पर उन्होंने कहा, "अब अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. वे बैठकें कर रहे हैं. अब तक उन्हें पंजाब की चिंता नहीं थी, उन्होंने लोगों से किए गए वादे भी पूरे नहीं किए."
#WATCH | Prayagraj, UP: #Mahakumbh BJP MP Manoj Tiwari said, "I am feeling very good... Today I will take a holy bath and will also participate in a program in the evening...There are good arrangements here... Everyone should come to Maha Kumbh and take a holy bath..."
— ANI (@ANI) February 11, 2025
On the… pic.twitter.com/1wRDjq4Fl8
एयरो इंडिया 2025 : तेजस मार्क 1ए ने दर्शकों को आसमान में करतब दिखाए
एयरो इंडिया 2025 : भारतीय वायुसेना के एलसीए तेजस मार्क 1ए ने दर्शकों की मौजूदगी में आसमान में करतब दिखाए.
#WATCH | Aero India 2025 | Bengaluru: Indian Air Force LCA Tejas Mark 1A performs manoeuvres in the sky as spectators look on. pic.twitter.com/3p2xOOQbB4
— ANI (@ANI) February 11, 2025
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है. पूरा देश उन्हें याद कर रहा है... पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि देश की प्रगति का आकलन सबसे ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति से नहीं बल्कि सबसे निचले पद पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर खुशी से होना चाहिए..."
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said, "Today is the death anniversary of Pandit Deen Dayal Upadhyaya. The whole country is remembering him... Pandit Deendayal Upadhyaya used to say that the progress of the country should not be measured by the… pic.twitter.com/AhEdOtm8jL
— ANI (@ANI) February 11, 2025
अयोध्या के राम मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त
अयोध्या के राम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों का पहुंचना जारी है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Devotees continue to arrive in Ayodhya's Ram Temple in large numbers. pic.twitter.com/0yw0NXj0Zk
— ANI (@ANI) February 11, 2025
महाकुंभ मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित
प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात व्ययवस्था लागू की है. इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है.
हमारा संकल्प पंडित दीन दयाल उपाध्याय के दिखाए रास्ते पर काम करेंगे कार्यकर्ता - विजेंद्र गुप्ता
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां एकत्र हुए हैं. हम यह भी संकल्प लेते हैं कि भाजपा के सभी पार्टी कार्यकर्ता पंडित दीन दयाल उपाध्याय के दिखाए रास्ते पर काम करेंगे..."
#WATCH | Delhi: BJP leader Vijender Gupta says, "On the death anniversary of Pandit Deen Dayal Upadhyay, we have gathered here to pay tribute to him. We also take the resolve that all the party workers of the BJP work on the path shown by Pandit Deen Dayal Upadhyay..." https://t.co/kculL9Spro pic.twitter.com/iMXJcOK28H
— ANI (@ANI) February 11, 2025
माघ पूर्णिमा के स्नान की व्यवस्थाओं के लिए अमिताभ यश और आशीष गोयल को सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रयागराज महाकुंभ में 12 फरवरी के स्नान के लिए यूपी ADG law and order अमिताभ यश और यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल को जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए दोनों प्रयागराज पहुंच चुके हैं.
महाराष्ट्र : लोकल ट्रेन के अंदर मोबाइल फोन में विस्फोट
हाराष्ट्र के ठाणे में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे के अंदर एक महिला यात्री के मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ड्राइवर और अन्य लोगों की अश्लील कमेंट्स के बाद 2 स्कूली छात्राएं चलती बस से कूद गईं
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 9वीं कक्षा की दो छात्राएं चलती बस से कूद गईं, क्योंकि बस के ड्राइवर, कंडक्टर और दो अन्य लोगों ने उन पर कथित तौर पर अश्लील कमेंट्स किए थे. उन्हें घूरा और बस रोकने से इनकार कर दिया. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह हुई इस घटना में छात्राएं घायल हो गईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी सांसदों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज सहित भाजपा नेताओं ने भाजपा मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Delhi: BJP leaders including party MP Bansuri Swaraj pay tribute to Pandit Deendayal Upadhyay on his death anniversary at the BJP Headquarters. pic.twitter.com/bMuIbq8Sgr
— ANI (@ANI) February 11, 2025
कश्मीर के श्रीनगर में सर्दी का प्रकोप जारी
आईएमडी के अनुसार, कश्मीर के श्रीनगर शहर में सर्दी का प्रकोप जारी है और आज न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
महाजाम से मुक्ति के लिए योगी का एक्शन प्लान तैयार
प्रयागराज में महाजाम से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. सीएम योगी ने इस जाम से मुक्ति के लिए प्लान तैयार किया है. इसके लिए एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को तैनात किया गया है. साथ ही 50 से अधिक IAS-IPS-PCS अधिकारी की भी स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है.
आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज : त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj: Huge crowd of devotees continues to arrive at Maha Kumbh Mela Kshetra to take a holy dip in Triveni Sangam. pic.twitter.com/ISI0pQgKgu
— ANI (@ANI) February 11, 2025
3 संदिग्ध बांग्लादेशियों को मुंबई एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार
रायपुर पुलिस और एटीएस ने मुंबई एयरपोर्ट से 3 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है और फिर उन्हें रायपुर लाया गया है. एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया, "मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन नाम के तीन लोगों को बांग्लादेशी होने के संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उनके पास मिले दस्तावेजों से संदेह पैदा हुआ है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल तीनों को एटीएस के जरिए मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है. पुलिस ने तीनों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है... जांच के दौरान दस्तावेज संकलित किए जाएंगे और सभी पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी"
सीएम योगी ने तैयारियों को लेकर की बैठक
12 फरवरी को महाकुंभ 2025 का आखिरी अमृत स्नान होगा. ऐसे में अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने की उम्मीद है और इसी वजह से सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की.
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath held a review meeting regarding the preparations for ‘Magh Purnima’. (10/02) pic.twitter.com/NRcqK3YNKH
— ANI (@ANI) February 10, 2025