विज्ञापन
2 minutes ago
नई दिल्ली:

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बता दें कि 12 फरवरी को महाकुंभ में आखिरी अमृत स्नान का आयोजन माघ पूर्णिमा के दिन होगा. इस वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ 11 फरवरी की सुबह से ही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी संबंध में बैठक भी की जिसमें महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई. 

एयरो इंडिया 2025 : तेजस मार्क 1ए ने दर्शकों को आसमान में करतब दिखाए

एयरो इंडिया 2025 : भारतीय वायुसेना के एलसीए तेजस मार्क 1ए ने दर्शकों की मौजूदगी में आसमान में करतब दिखाए. 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है. पूरा देश उन्हें याद कर रहा है... पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि देश की प्रगति का आकलन सबसे ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति से नहीं बल्कि सबसे निचले पद पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर खुशी से होना चाहिए..."

अयोध्या के राम मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त

अयोध्या के राम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों का पहुंचना जारी है. 

महाकुंभ मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित

प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात व्ययवस्था लागू की है. इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है.

हमारा संकल्प पंडित दीन दयाल उपाध्याय के दिखाए रास्ते पर काम करेंगे कार्यकर्ता - विजेंद्र गुप्ता

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां एकत्र हुए हैं. हम यह भी संकल्प लेते हैं कि भाजपा के सभी पार्टी कार्यकर्ता पंडित दीन दयाल उपाध्याय के दिखाए रास्ते पर काम करेंगे..."

माघ पूर्णिमा के स्नान की व्यवस्थाओं के लिए अमिताभ यश और आशीष गोयल को सौंपी गई जिम्मेदारी

प्रयागराज महाकुंभ में 12 फरवरी के स्नान के लिए यूपी ADG law and order अमिताभ यश और यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल को जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए दोनों प्रयागराज पहुंच चुके हैं. 

महाराष्ट्र : लोकल ट्रेन के अंदर मोबाइल फोन में विस्फोट

हाराष्ट्र के ठाणे में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे के अंदर एक महिला यात्री के मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ड्राइवर और अन्य लोगों की अश्लील कमेंट्स के बाद 2 स्कूली छात्राएं चलती बस से कूद गईं

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 9वीं कक्षा की दो छात्राएं चलती बस से कूद गईं, क्योंकि बस के ड्राइवर, कंडक्टर और दो अन्य लोगों ने उन पर कथित तौर पर अश्लील कमेंट्स किए थे. उन्हें घूरा और बस रोकने से इनकार कर दिया. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह हुई इस घटना में छात्राएं घायल हो गईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी सांसदों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज सहित भाजपा नेताओं ने भाजपा मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

कश्मीर के श्रीनगर में सर्दी का प्रकोप जारी

आईएमडी के अनुसार, कश्मीर के श्रीनगर शहर में सर्दी का प्रकोप जारी है और आज न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

महाजाम से मुक्ति के लिए योगी का एक्शन प्लान तैयार

प्रयागराज में महाजाम से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. सीएम योगी ने इस जाम से मुक्ति के लिए प्लान तैयार किया है. इसके लिए एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को तैनात किया गया है. साथ ही 50 से अधिक IAS-IPS-PCS अधिकारी की भी स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. 

आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़

प्रयागराज : त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है.

3 संदिग्ध बांग्लादेशियों को मुंबई एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार

रायपुर पुलिस और एटीएस ने मुंबई एयरपोर्ट से 3 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है और फिर उन्हें रायपुर लाया गया है. एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया, "मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन नाम के तीन लोगों को बांग्लादेशी होने के संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उनके पास मिले दस्तावेजों से संदेह पैदा हुआ है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल तीनों को एटीएस के जरिए मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है. पुलिस ने तीनों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है... जांच के दौरान दस्तावेज संकलित किए जाएंगे और सभी पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी"

सीएम योगी ने तैयारियों को लेकर की बैठक

12 फरवरी को महाकुंभ 2025 का आखिरी अमृत स्नान होगा. ऐसे में अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने की उम्मीद है और इसी वजह से सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: