विज्ञापन
1 day ago

राजस्थान विधानसभा में आज बजट पेश किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को बजट पेश किया जाना है. इतना ही नहीं दिल्ली में आज शाम को विधायक दल की बैठक है, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम और चेहरा जनता के सामने आ जाएगा. इसी के साथ 20 फरवरी को मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली को उसका नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. वहीं इंडियाज गॉट लैटेंट मामले में आज रणवीर इलाहाबादिया मुंबई पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं क्योंकि मंगलवार को मुंबई पुलिस ने उन्हें एक और समन जारी किया था. हालांकि, मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें सुरक्षा मिल गई है. देश और दुनिया की इसी तरह की तमाम बड़ी खबरों के साथ बने रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

क्रिप्टोकरेंसी मामले में ED की कार्रवाई

क्रिप्टोकरेंसी मामले में ED की कार्रवाई जारी है और इसी सिलसिले में बिजनेसमैन नीरज गुप्ता के घर पर छापा मारा गया है. नीरज गुप्ता भाजपा की निगम पार्षद प्रीति गुप्ता के पति हैं. ED को शक है कि क्रिप्टोकरेंसी के जरिए काले धन को सफेद करने का खेल चल रहा था, इसलिए यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े एक मामले को लेकर की गई है. गुवाहाटी टीम इस मामले की जांच कर रही है.

पंजाब में 52 पुलिस अधिकारी बर्खास्त

पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप में 52 पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है, इससे पहले मुक्तसर के डीसी को भी निलंबित किया गया था. पंजाब सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह, 3 लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम

दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें पहला घेरा 500 मीटर के दायरे में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा सुरक्षित किया गया है. दूसरा घेरा आम लोगों और वीआईपी के बीच में है, जबकि तीसरा घेरा मुख्य मंच के पास है. सुरक्षा के लिए 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां भी तैनात हैं. आसपास की इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात हैं, जबकि डॉग स्क्वाड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. संवेदनशील पॉइंट पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) तैनात है और सभी एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. आने वाले हर शख्स की गहन तलाशी की जा रही है. मैदान के अंदर की सुरक्षा एसपीजी के हाथ में है.

हमने स्वास्थ्य, सौर संयंत्र, हरित बजट पर ध्यान केंद्रित किया... दिया कुमारी

राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "हमने युवाओं के लिए 2.75 लाख नौकरियों का आश्वासन दिया है. हमने महिलाओं के लिए लखपति दीदी के बारे में चर्चा की. हमने बच्चों को पर्याप्त पोषण प्रदान करने की घोषणा की. हमने स्वास्थ्य, सौर संयंत्र, हरित बजट पर ध्यान केंद्रित किया है. हम युवाओं को रोजगार देने के लिए काम कर रहे हैं. हमने बांसवाड़ा के आसपास पर्यटन को बढ़ाने के लिए आदिवासी सर्किट की घोषणा की है. केंद्र ने भी धन के साथ हमारी बहुत मदद की है..."

पुणे के जुन्नार में शिवनेरी किले पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, 10 लोग घायल

पुणे के जुन्नार में शिवनेरी किले पर मधुमक्खियों के झुंड द्वारा डंक मारे जाने से 10 लोग घायल हो गए. 10 में से 7 लोग ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ और वन अधिकारी हैं जबकि 3 आगंतुक हैं. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. 

कोलकाता में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से हड़कंप

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में टंगरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक नाबालिग समेत तीन महिलाएं अपने घर में मृत पाई गई हैं. इसके बाद से ही क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

राजस्थान को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया और घोषणा की कि सरकार, राज्य को 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव घोषणापत्र में किए गए 58 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं तथा पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर दी हैं. उन्होंने घोषणा की कि करीब दो लाख और मकनों तक पेयजल ‘कनेक्शन’ उपलब्ध कराये जाएंगे और इस पहल पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

राजस्‍थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण किया शुरू

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट बुधवार को सदन में पेश किया. दिया कुमारी ने सुबह 11 बजे सदन में बजट भाषण शुरू किया. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था. राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से सात फरवरी को जवाब दिया गया. इसके बाद आठ से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहा.

2024 में आई प्राकृतिक आपदाओं के चलते पांच राज्यों को 1554.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) ने 2024 के दौरान बाढ़, अचानक बाढ़, भूस्खलन, चक्रवाती तूफान से प्रभावित पांच राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत 1554.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है. कुल 1554.99 करोड़ रुपये में से आंध्र प्रदेश के लिए 608.08 करोड़ रुपये, नागालैंड के लिए 170.99 करोड़ रुपये, ओडिशा के लिए 255.24 करोड़ रुपये, तेलंगाना के लिए 231.75 करोड़ रुपये और त्रिपुरा के लिए 288.93 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. 

नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कार्यभार संभाला

ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को विधि एवं न्याय मंत्रालय के राजपत्र अधिसूचना 17.02.2025 के अनुसरण में भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद, ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं को दिए अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है और भारत का प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसे मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान, चुनावी कानूनों, नियमों और उसमें जारी निर्देशों के अनुसार, चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा.

USAID पर रोक पर ट्रंप ने कहा, 'भारत के पास बहुत पैसा, हम 108 अरब क्यों दे रहे हैं?'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को 1.8 अरब की वित्तीय सहायता को लेकर सवाल उठाया है. USAID पर रोक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हम भारत को 108 अरब क्यों दे रहे हैं? उनके पास पहले से ही बहुत पैसा है. वे अमीर हैं. वे दुनिया के सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक हैं. हम वहां मुश्किल से प्रवेश कर पाते हैं क्योंकि उनके टैरिफ काफी अधिक हैं. मैं भारत और उनके प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन वहां के चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 1.8 अरब क्यों देना?"

आज से मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे ज्ञानेश कुमार

नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज सुबह भारत के चुनाव आयोग पहुंचे. वह आज सुबह अपना कार्यभार संभालेंगे.

महाकुंभ में सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख से अधिक लोगों ने किया पवित्र स्नान

महाकुंभ तीर्थ क्षेत्र में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यूपी सूचना विभाग के अनुसार, 18 फरवरी तक 55.56 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया. आज सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया.

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का अयोध्या में तांता लगा हुआ है. महाकुंभ 2025 में पवित्र स्नान करने के बाद, श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं.

महाकुंभ में लगातार पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पहुंच रहे हैं.

केरल : सरकारी कॉलेज में जूनियर छात्र की रैगिंग करने के आरोप में सात छात्रों को किया गया निलंबित

केरल के तिरुवनंतपुरम के करयावत्तोम स्थित सरकारी कॉलेज में एक जूनियर छात्र की रैगिंग करने के आरोप में सात छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित छात्र ने कहा, "मैंने अपना बयान दे दिया है, और पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी." वहीं छात्र के पिता ने कहा, "दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ था. रैगिंग हुई है. उस पर गंभीर हमला किया गया और उसका इलाज चल रहा है. हमने पुलिस को बयान दे दिया है."

दिल्ली में विधायक दल की बैठक

दिल्ली में आज शाम को विधायक दल की बैठक रखी गई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी और इसी के साथ दिल्ली नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.

यूपी विधानसभा में 20 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट

यूपी विधानसभा का बजट सत्र भी 19 फरवरी से शुरू हो गया है और 20 फरवरी को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया जाएगा. 

आज मुंबई पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं रणवीर इलाहाबादिया

रणवीर इलाहाबादिया को मंगलवार को मुंबई पुलिस ने एक और समन जारी किया था और इसके बाद माना जा रहा है कि वह आज मुंबई पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं. हालांकि, यदि रणवीर नहींं पेश होते हैं तो भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है. 

राजस्थान विधानसभा में आज पेश होगा बजट

राजस्थान विधानसभा में आज राज्य का बजट पेश किया जाएगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: