भाजपा नेता नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी पर भारत को 15 देशों से निंदा का सामना करना पड़ा रहा है. इन देशों में कतर भी शामिल है, जिसने माफी की मांग की है. कतर ने भारत के दूत दीपक मित्तल से कहा कि "इस तरह की टिप्पणियां हिंसा और नफरत का एक चक्र पैदा करेगा." वहीं कई अरब देशों में ट्विटर पर भारतीय उत्पादों के बायकॉट की मुहिम शुरू हुई है. इसी बीच भारत में हैशटैग 'BoycottQatarAirways' ट्रेंड हो रहा है. ट्विटर पर कतर एयरवेज के बॉयकॉट की मांग हो रही है.
ये भी पढ़ें- RSS बनाम AAP: जुलाई से आम आदमी पार्टी की 'तिरंगा शाखा' शुरू होंगी
ट्विटर यूजर वासुदेव ने तो एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे लोगों से क़तर एयरवेज के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं. वासुदेव वीडियो में कह रहे हैं कि 'कतर ने नूपुर शर्मा के बयान पर अपने यहां भारतीयों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है, इसलिए आप लोग भी कतर एयरलाइंस और कतर के सामान का बहिष्कार करें. जैसे को तैसे वाला जवाब दिया जाना जरूरी है.
I'm against Qatar Airways. #BycottQatarAirways pic.twitter.com/WoKISogFtl
— Vashudev (@thevashudevIND) June 6, 2022
टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख सादिक ने इस, वीडियो के जवाब में कहा है कि जिन लोगों ने अपने जीवन में कभी हवाई जहाज का टिकट नहीं खरीदा है, वे ट्विटर पर लिख रहे हैं #BycottQatarAirways.
People who have never bought a plane ticket in their life are writing on Twitter #BycottQatarAirways
— Prof Shaikh Sadeque (@TSP_President) June 6, 2022
वहीं बहिष्कार के आह्वान पर कतर एयरवेज के सीईओ की झूठी प्रतिक्रिया वाली एक वीडियो सामने आया है. इस मजाकिया वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि कतर एयरवेज के सीईओ अब वासुदेव द्वारा #BycottQatarAirwaysQatar के आह्वान पर अलजजीरा को एक साक्षात्कार देते हुए. SPOOF वीडियो वे विमान देने की बात कर रहे हैं.
The CEO of Qatar airways now gives an interview to Aljazeera on the call for #BycottQatarAirwaysQatar by Vashudev
— Ahad (@AhadunAhad11111) June 7, 2022
Watch till the end! https://t.co/ezBC8wYcv6 pic.twitter.com/8dkRZsCPHp
बता दें कि नुपुर शर्मा ने पिछले हफ्ते एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी, जबकि नवीन जिंदल ने पैगंबर के बारे में एक ट्वीट पोस्ट किया था. जिसे बाद में उन्होंने हटा दिया था. भाजपा ने नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है जबकि नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी ने कहा कि वे "किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान या अपमान करने वाली किसी भी विचारधारा के खिलाफ है."
बड़ी संख्या में देशों के विरोध का सामना करते हुए सरकार ने कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करती है. एक बयान में, विदेश मंत्रालय ने कहा कि टिप्पणियां "किसी भी तरह से, सरकार के विचारों को नहीं दर्शाती हैं.
VIDEO: सिटी सेंटर : सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, AAP ने उठाए सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं