विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपमुक्त हुए लोगों को नोटिस भेजा

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपमुक्त हुए लोगों को नोटिस भेजा
मुंबई: बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने आज 2006 मालेगांव बम विस्फोट मामले में इस साल आरोपमुक्त हुए आठ लोगों को नोटिस जारी करके उनके आरोपमुक्त होने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार द्वारा दायर एक याचिका पर जवाब मांगा.

राज्य सरकार ने सभी आठ आरोपियों को आरोपमुक्त करने वाले सत्र अदालत के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दायर की.

अप्रैल में सत्र अदालत ने इन लोगों को यहां आतंक के सभी आरोपों से आरोपमुक्त किया, क्योंकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा था कि विस्फोट एक हिन्दू चरमपंथी समूह का काम है.

राज्य सरकार ने हालांकि उच्च न्यायालय से यह आदेश निरस्त करने का अनुरोध किया. न्यायमूर्ति आरवी मोरे और न्यायमूर्ति शालिनी फानसाल्कर जोशी की पीठ ने आठ लोगों को नोटिस जारी किए और चार हफ्तों में अपने जवाब देने को कहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉम्‍बे हाईकोर्ट, मुंबई, महाराष्‍ट्र सरकार, मालेगांव बम धमाका, Bombay High Court, Mumbai, Maharashtra Government, Malegaon Blast 2006
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com