
- बेंगलुरु के लगभग 40 निजी स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं.
- पुलिस धमकी देने वाले की पहचान और ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.
- आज ही दिल्ली के भी 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
दिल्ली और बेंगलुरु के बाद अब मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बेंगलुरु के लगभग 40 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं थी. बताया जा रहा है कि ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई है. जिसके बाद सभी स्कूलों को तुरंत खाली करवाया गया है. इस धमकी के बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और विभिन्न त्वरित प्रतिक्रिया प्राधिकारियों ने तलाश और निकासी अभियान शुरू किया. पुलिस तथा अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर स्कूलों को खाली कराया. इनके साथ बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते भी हैं. ज़्यादातर स्कूलों की जांच कर ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है.
फिलहाल, पुलिस इस ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है. इस मामले में जांच जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये पहली बार नहीं है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आज दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं थी. जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. पुलिस और बम निरोध दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और स्कूलों को एहतियातन खाली करवाया था.
पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल सुबह साढ़े पांच बजे से सवा छह बजे के बीच प्राप्त हुए. इन ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी.
इसके अलावा, 14 जुलाई को दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, जांच के दौरान ये खबर झूठी निकली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं