Maharashtra Civic Polls, BMC Election 2026 Vote Counting LIVE Updates: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 'मिनी विधानसभा' कहे जाने वाले 29 महानगरपालिकाओं के चुनावी दंगल का आज निर्णायक दिन है. गुरुवार को हुए मतदान के बाद आज मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. यह चुनाव न केवल स्थानीय निकायों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि राज्य की सत्तासीन महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) के लिए अपनी जमीनी पकड़ साबित करने का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है.
देश के सबसे अमीर नगर निकाय, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के नतीजों पर न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश की नजर है. पिछले दो दशकों से अधिक समय से यहां शिवसेना का दबदबा रहा है, लेकिन पार्टी में फूट के बाद यह पहली बार है जब मतदाताओं ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व के बीच अपना फैसला सुनाया है. इसके अलावा पुणे, नागपुर, नासिक, ठाणे और छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) जैसे महत्वपूर्ण शहरों के परिणामों से यह साफ होगा कि शहरी मतदाता विकास के मुद्दे पर किसके साथ खड़े हैं.
मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में महायुति को बढ़त
मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के शुरुआती रुझानों को यहां देखें- 
Rahul Gandhi on Ink Issue: राहुल गांधी ने स्याही छुटने का मुद्दा उठाया
महाराष्ट्र में जारी महानगर पालिकाओं की गिनती के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा है. उन्होंने स्याही छुटने के मुद्दे पर अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा- 'वोट चोरी राष्ट्रविरोधी कृत्य'
Election commission gaslighting citizens is how trust has collapsed in our democracy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2026
Vote Chori is an anti-national act. pic.twitter.com/3FZKkDPwDg
जानें- संभाजीनगर, नागपुर और कोल्हापुर का ताजा अपडेट

पुणे में महायुति 39 सीटों पर आगे
पुणे में महायुति 39 सीटों पर आगे चल रही है. NCP(अजित) को 14 सीटों पर बढ़त है.
नागपुर के शुरुआती रुझानों में भगवा दल को बढ़त
नागपुर के शुरुआती रुझानों में भाजपा और शिवसेना 27 सीटों पर आगे हैं. जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर है.

BMC Election Result LIVE: काउंटिंग सेंटर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात
मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. वर्ली स्थित मतगणना केंद्र के बाहर भारी पुलिसबल की तैनाती देखी जा सकती है.
#WATCH | Mumbai | The vote counting for the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) elections has started.
— ANI (@ANI) January 16, 2026
Visuals from a counting centre in Worli. pic.twitter.com/HK1xpNfoKh
BMC Election Result LIVE: BMC में भाजपा-उद्धव 22-22 सीटों पर
BMC के ताजा रुझानों में भाजपा और शिवसेना (UBT) बराबरी पर हैं. दोनों दल 22-22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

Maharashtra Result LIVE: एग्जिट पोल तो बस एक ट्रेलर है- शिवसेना नेता शायना एनसी
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों पर शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा, 'एग्जिट पोल तो बस एक ट्रेलर है, नतीजे दो घंटे में आ जाएंगे. जनता ने विकास और एकनाथ शिंदे के प्रगति कार्यों के आधार पर 29 नगर निगमों के लिए जनादेश दिया है.'
उन्होंने यह भी कहा, 'उद्धव ठाकरे को अपना पटकथा लेखक बदल देना चाहिए और कोई दूसरा बहाना ढूंढ लेना चाहिए. हार-जीत का फैसला जनता करती है. संदेश यह है कि अवसर उन्हीं को मिलता है जो जमीनी स्तर पर काम करते हैं और जो घर से काम करते हैं उन्हें घर पर ही रहना पड़ता है.'
#WATCH | Mumbai: On Maharashtra civic body elections, Shiv Sena leader Shaina NC says, "The exit polls are just a trailer, the results will be out in 2 hours. The public has decided the mandate for 29 Municipal Corporations on the basis of development and Eknath Shinde's work of… pic.twitter.com/f9TVSJW75v
— ANI (@ANI) January 16, 2026
Pune Mahanagar Palika Result LIVE: पुणे में भाजपा को बढ़त
पुणे के शुरुआती रुझानों में भाजपा को 2 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.

BMC Result LIVE Update: रुझानों में शिवसेना को बढ़त
मुंबई में रुझान आना शुरू हो गए. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 3 सीटों पर है, जबकि शिवसेना 4 सीटों पर आगे है. 
BMC Election Result LIVE वोटों की गिनती शुरू
मुंबई में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. तस्वीरें SFS कॉलेज मतगणना केंद्र से सामने आई हैं, जहां से बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है.
#WATCH | Maharashtra | Visuals from the SFS College Counting Centre as counting for the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) polls to begin soon. pic.twitter.com/1fZCBE9xoO
— ANI (@ANI) January 16, 2026
Maharashtra Local Body Poll LIVE: वोटों की गिनती शुरू
महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों की मतगणना शुरू हो गई है. आज के नतीजों पर सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. इसके लिए कल मतदान हुआ था.
Maharashtra Municipal Corporation Elections 2026 LIVE Updates: 10 प्रमुख नगर निगमों का मतदान प्रतिशत
राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में हुए मतदान में इन 10 बड़े शहरों के आंकड़े खास तौर पर महत्वपूर्ण रहे. देखें कहां कितनी वोटिंग हुई:
1. छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका- 59.82%
2. पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका- 57.71%
3. नवी मुंबई महानगरपालिका- 57.15%
4. वसई-विरार महानगरपालिका- 57.12%
5. ठाणे महानगरपालिका- 55.59%
6. मुंबई महानगरपालिका (BMC)- 52.94%
7. पुणे महानगरपालिका- 52.42%
8. नागपुर महानगरपालिका- 51%
9. मीरा-भाईंदर महानगरपालिका- 48.64%
10. कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका- 45%
BMC के पिछले तीन चुनावों का मतदान प्रतिशत (2012–2026)
मुंबई महानगर पालिका (BMC) में मतदान का रुझान लगातार बदलता रहा है. पिछले तीन चुनावों के प्रतिशत को देखें तो एक दिलचस्प पैटर्न सामने आता है. 2012 में कमी आई, 2017 में रिकॉर्ड उछाल और 2026 में हल्की गिरावट के बावजूद बेहतरीन भागीदारी देखने को मिली.
वर्षवार मतदान प्रतिशत
2012- 44.75%
इस वर्ष मतदान काफी कम रहा था. BMC चुनावों में यह उस दशक का निम्न स्तर माना गया.
2017- 55.28%
यह पिछले 25 वर्षों में सबसे अधिक मतदान रहा. मुंबईकरों ने भारी संख्या में मतदान करके नया रिकॉर्ड बनाया.
2026- 52.94%
कल हुए मतदान में कुल सहभागिता 52.94% रही. जो कि 2017 के मुकाबले 2.34% कम है, लेकिन 2012 के मुकाबले कहीं बेहतर भागीदारी दर्शाती है.
Mumbai BMC Election Results 2026 LIVE Updates: BJP दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू
महाराष्ट्र में काउंटिंग शुरू होने से पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय मुंबई नरीमन पॉइंट मे भाजपा ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार वह BMC जीतने में कामयाब रहेगी. बता दें कि मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी और शाम तक ही यह साफ हो पाएगा की कौन बीएमसी का बॉस कौन है.
Mumbai Election Results 2026 LIVE Updates:10 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के चुनाव की मतगणना आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी. राज्य भर के 893 वार्डों में कुल 2,869 सीटों के लिए मतदान हुआ है, जिनमें बीएमसी की 227 सीटें भी शामिल हैं. इन निकायों में 3.48 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे और मैदान में कुल 15,931 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते नजर आए.
Maharashtra Elections Result 2026 LIVE: BMC चुनाव के एग्जिट पोल में BJP को भारी बढ़त
महाराष्ट्र महानगर पालिका चुनाव के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 46-50% तक मतदान हुआ है. मतदान की समाप्ति के बाद Axis My India, JVC, सकाल और प्रजा पोल्स ने एग्जिट पोल जारी किए. इन सभी के एग्जिट पोल में एशिया की सबसे बड़ी और अमीर नगर निगम मुंबई BMC से 27 साल बाद ठाकरे का दबदबा खत्म होने की बात कही गई है. सभी एग्जिट पोल में BJP प्लस को स्पष्ट बहुमत से सत्ता में आने की बात कही गई है.

1.03 करोड़ से अधिक योग्य मतदाता
शिवसेना 1985 से बीएमसी पर शासन कर रही है. 2017 के चुनावों में मुकाबला बहुत करीबी था. शिवसेना ने 84 सीटें, भाजपा ने 82 सीटें, कांग्रेस ने 31 सीटें, एनसीपी ने 9 सीटें और एमएनएस ने 7 सीटें जीतीं. स्पष्ट बहुमत न होने की स्थिति में, भाजपा ने राज्य गठबंधन को बनाए रखने के लिए शिवसेना को महापौर का पद रखने की अनुमति दी थी. हालांकि, आज चुनावी परिदृश्य बिल्कुल अलग है. अकेले मुंबई में 227 सीटों के लिए कुल 1,729 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. शहर में 1.03 करोड़ से अधिक योग्य मतदाता हैं, जिनमें 55.16 लाख पुरुष और 48.26 लाख महिलाएं शामिल हैं. 1865 में स्थापित बीएमसी केवल एक स्थानीय निकाय नहीं है. यह भारत का सबसे धनी निगम है. 74,000 करोड़ रुपए से अधिक के वार्षिक बजट के साथ, इसकी वित्तीय क्षमता गोवा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों से भी अधिक है.
उद्धव ठाकरे के लिए यह चुनाव क्यों महत्वपूर्ण?
उद्धव ठाकरे के लिए यह चुनाव राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई है. 2022 में एकनाथ शिंदे से पार्टी का नाम और चिह्न हारने और 2024 के विधानसभा चुनावों में झटका लगने के बाद, बीएमसी ही उनका आखिरी बड़ा गढ़ बचा है. ऐतिहासिक रूप से बीएमसी पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से शिवसेना का मुख्य गढ़ रही है. बालासाहेब ठाकरे की विरासत को संरक्षित करने के लिए, शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने भाई राज ठाकरे के साथ हाथ मिलाया है
बीएमसी चुनाव: मतगणना प्रक्रिया में बदलाव के कारण शुक्रवार को परिणाम आने में हो सकती है देरी
मुंबई में 2017 की तरह सभी 227 चुनावी वार्डों में एक साथ के बजाय चरणबद्ध तरीके को अपनाने से शुक्रवार सुबह मतगणना शुरू होने पर नतीजों की घोषणा में देरी हो सकती है. महानगर पालिका के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार को हुए मतदान की गणना महानगर के 23 केंद्रों पर पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगी. पिछले चुनाव की तरह, इस बार सभी वार्डों की मतगणना एक साथ शुरू नहीं होगी बल्कि एक समय में दो वार्डों के वोटों की गिनती की जाएगी.