
देशभर में 13 से 23 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसका उद्देश्य 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को दर्शाना है. दिल्ली में मंगलवार को 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' निकाली गई. इस दौरान भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह मोदी का नया भारत है. साथ ही उन्होंने कहा कि लहू और पानी एक साथ नहीं बहेगा. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जब तक आतंकियों का खत्मा नहीं होगा तब तक ये ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा और पाकिस्तानी इसी तरह से तबाह होता रहेगा.
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कर्तव्य पथ पर 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' में कहा, "आज हम सभी यहां इंडिया गेट पर आए हैं. हम यहां ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपनी सेना को धन्यवाद कहने आए हैं. ऑपरेशन सिंदूर न्याय का नया संकल्प है. यह मोदी का नया भारत है... लहू और पानी एक साथ नहीं बहेगा..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कर्तव्य पथ पर 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' में कहा, "आज हम सभी यहां इंडिया गेट पर आए हैं। हम यहां ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपनी सेना को धन्यवाद कहने आए हैं। ऑपरेशन सिंदूर न्याय का नया संकल्प है। यह मोदी का नया भारत है... लहू और पानी एक साथ… pic.twitter.com/6nKNkE72uS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
देश पूरी तरह से एकजुट है: वर्मा
दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "सेना के समर्थन में आज दिल्ली के लोग बाहर आए हैं, यह बात स्पष्ट है कि देश पूरी तरीके से एकजुट है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत पहले हमला करेगा नहीं, लेकिन अगर कोई हमारे ऊपर हमला करेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं... अगर पाकिस्तान के तरफ से कोई भी हमला होगा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे."
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "सेना के समर्थन में आज दिल्ली के लोग बाहर आए हुए है ये बात स्पष्ट है कि देश पूरी तरीके से एकजुट है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत पहले हमला करेगा नहीं लेकिन अगर कोई हमारे ऊपर हमला करेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं...अगर पाकिस्तान के तरफ… pic.twitter.com/Fy0UBgCglK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
दुश्मन के ठिकानों में घुसकर मारने का काम किया: सिरसा
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "भारत के सैनिकों के शौर्य की ये बात है चाहे थल सेना हो, चाहे जल सेना हो या चाहे वायु सेना हो दुश्मनों के ठिकानों पर घुसकर मारने का काम उनका है और मिट्टी में मिलाने का काम जो पीएम ने कहा था कि मैं देश को झुकने नहीं दूंगा, जब समय आया तो पीएम मोदी ने बताया कि देश को झुकने नहीं देंगे और आतंकियों के घर में घुसकर मारने का काम किया गया है, जब तक आतंकी का खत्मा नहीं होगा तब तक ये ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा और पाकिस्तानी इसी तरह से तबाह होता रहेगा."
#WATCH दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "भारत के सैनिकों के शौर्य की ये बात है चाहे थल सेना हो, चाहे जल सेना हो या चाहे वायु सेना हो दुश्मनों के ठिकानों पर घुसकर मारने का काम उनका है और मिट्टी में मिलाने का काम जो पीएम ने कहा था कि मैं देश को झुकने नहीं दूंगा, जब समय… pic.twitter.com/Zw6IrI7t8Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
यह भारत की वीर सेना की विजय: चुग
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कर्तव्य पथ पर 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' में कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी खुद वॉर एरिया आदमपुर पहुंचे और उन्होंने भारत के वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया है. पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है और निश्चित रूप से आज पूरा विश्व भारत की सेना का पराक्रम देख रहा है... यह भारत की वीर सेना की विजय है... आज सभी सड़क पर भारतीय बनकर उतरे हैं..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कर्तव्य पथ पर 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' में कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी खुद वॉर एरिया आदमपुर पहुंचे और उन्होंने भारत के वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया है। पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है और निश्चित रूप से आज पूरा विश्व भारत… pic.twitter.com/CH1NjUbTqZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं