राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में बुधवार को एक गैस टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद भयानक आग लग गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग घायल हो गए.
शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर और कई वाहनों की टक्कर के बाद भीषण आग लगने का मामला सामने आया. घटना के कुछ ही मिनटों बाद आग ने आसपास की संपत्तियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं.
सीएनजी टैंक ब्लास्ट से कैसे दहल उठा जयपुर?#Jaipur | #RajasthanNews pic.twitter.com/YGNb0AjqT3
— NDTV India (@ndtvindia) December 20, 2024
सीसीटीवी फुटेज में आग को तेजी से फैलते हुए देखा जा सकता है. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आग ने हाईवे के पास स्थित एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ. सड़क पर धुआं फैलता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद एक जोरदार धमाका और आग की लपटें उठती नजर आईं.
हाईवे पर गैस टैंकर की टक्कर से लगी आग में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है. हादसे के बाद उठे गहरे काले धुएं ने आसमान को ढक लिया, जबकि आग की लपटें लगभग एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दीं.
गैस टैंकर दुर्घटना के बाद लगी आग में कम से कम 30 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. आग के कारण हाईवे के किनारे स्थित कई संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है. प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों द्वारा इन क्षतिग्रस्त संपत्तियों का आकलन किया जा रहा है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए राहत कार्य जारी हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार जयपुर में हुए एलपीजी टैंकर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं और राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा आग के गोले में तब्दील हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं