विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2014

असम में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

गुवाहाटी:

असम के ग्वालपाड़ा जिले में बुधवार सुबह एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े ने इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने जिले के कृष्णई पुलिस थाने में एक चाय की दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में शक्तिशाली बम लगा रखा था, जिसके फटने से चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई।

ग्वालपाड़ा के पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने कहा, आतंकवादी पुलिस तथा सुरक्षा बलों को निशाना बनाना चाहते थे। हम पिछले कई दिनों से जिले में और इसके आसपास आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

उन्होंने कहा, उल्फा का वार्ता विरोधी धड़ा स्वतंत्रता दिवस से पहले शांति भंग करना चाहता है और आज (बुधवार) का विस्फोट ऐसा ही एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल होने वाले तीन अन्य लोग खतरे के बाहर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, असम में बम धमाका, Assam, Blast In Assam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com