गोवा के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नियुक्त हुए प्रमोद सावंत ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्तवर्ष 2022-23 के लिए राज्य का सालाना बजट पेश किया, और सूबे की जनता को साल में तीन रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर मुफ्त देने के उद्देश्य से 40 करोड़ रुपये का आवंटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट का उद्देश्य राज्य तथा राज्य के लोगों का विकास करना तथा उन्हें समृद्ध बनाना है.
प्रमोद सावंत ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "गोवा विधानसभा में वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश किया... बजट गोवा के लोगों के लिए है, बजट राज्य के विकास के लिए है... बजट राज्य की समृद्धि के लिए है..."
Presented the #StateBudget for the year 2022-23 in Goa Assembly today.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) March 30, 2022
The Budget for the people of Goa, The Budget for development of the state, The Budget for the Prosperity of the State. pic.twitter.com/o78Pa1QPEj
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता प्रमोद सावंत ने सोमवार को ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
प्रमोद सावंत के शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं