विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2022

कर्नाटक के बीजेपी युवा नेता की हत्‍या के मामले में दो मुस्लिम युवक गिरफ्तार : पुलिस

32 वर्षीय प्रवीण नेत्तारुकी बाइक सवार हमलावरों ने मंगलवार की रात उनके भाई की दुकान के सामने हत्या कर दी थी

कर्नाटक के बीजेपी युवा नेता की हत्‍या के मामले में दो मुस्लिम युवक गिरफ्तार : पुलिस
प्रवीण नेत्तारु की बाइक सवार हमलावरों ने मंगलवार की रात हत्‍या कर दी थी
मेंगलुरु:

कर्नाटक के बीजपी युवा नेता प्रवीण नेत्तारु (Praveen Nettaru) की हत्‍या के मामले में दो मुस्लिम शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या की साजिश के पीछे दोनों आरोपी शामिल हैं.गौरतलब है कि प्रवीण नेत्तारु (Praveen Nettaru) की कर्नाटक के दक्षिण कन्‍नड़ जिले में हुई हत्‍या के मामले में  पुलिस ने 5 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. जिले के सुलिया तालुक में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एडीजीपी (कानून व्‍यवस्‍था) आलोक कुमार ने कहा था कि मामले की सभी एंगल्‍स से जांच की जा रही है. एडीजीपी ने तालुक के बेल्‍लारे एरिया का दौरा किया था जहां यहां वारदात हुई, उन्‍होंने इस दौरान स्थिति की समीक्षा भी की. 

उन्‍होंने कहा कि बेल्लारे में बुधवार को जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी थी तब उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्‍का लाठीचार्ज करना पड़ा था. कुछ लोगों ने बीजेपी प्रदेश प्रमुख नलिन कुमार कतील के वाहन को गिराने की कोशिश की थी. दक्षिण कन्‍नड़ जिले के डिप्‍टी कमिश्‍नर केवी राजेंद्र, एसपी ऋषिकेश भगवाना सोनावने और अन्‍य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे.

 गौरतलब है कि जिला बीजेपी युवा मोर्चा समिति के सदस्‍य 32 वर्षीय प्रवीण की बाइक सवार हमलावरों ने मंगलवार की रात उनके भाई की दुकान के सामने हत्या कर दी थी. हत्‍या से दक्षिण कन्‍नड़ जिले के कई स्‍थानों पर बुधवार को तनाव की स्थिति पैदा गई. कुछ स्‍थानों पर पथराव की घटनाएं हुई और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्‍का लाठीचार्ज करना पड़ा. (पीटीआई से भी इनपुट)

* राज्यसभा से तीन और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक कुल 27 सांसद हो चुके निलंबित
* कांग्रेस नेता की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी परहंगामा, सोनिया गांधी ने कहा - "वह माफी मांग चुके हैं..."
* "हम सभी के लिए अपमान...." : बंगाल के मंत्री के 'करीबी' के घर से करोड़ों रु. मिलने पर TMC के प्रवक्ता

मध्य प्रदेश: एक ही सिरिंज से 30 छात्रों को लगाया कोरोना का टीका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com