विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

चुनाव जीतने पर लोगों को MCD की सेवाएं घर पर मुहैया कराने के लिए ऐप बनाएगी बीजेपी

भाजपा व्यापारियों, निवासी कल्याण एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), औद्योगिक संगठनों, युवाओं, महिलाओं और गांवों में रहने वाले लोगों सहित सभी से चुनावी घोषणापत्र के संबंध में सलाह मांग रही है.

चुनाव जीतने पर लोगों को MCD की सेवाएं घर पर मुहैया कराने के लिए ऐप बनाएगी बीजेपी
बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के लिए अभी तक अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है.
नई दिल्ली:

नगर निगम चुनावों में जीत हासिल होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई शहर के लोगों को उनके घर पर निगम की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक मोबाइल ऐप विकसित करेगी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए भाजपा घोषणापत्र समिति के समन्वयक सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उपाध्याय ने कहा कि पार्टी दिल्ली नगर निगम को 'कागज मुक्त' बनाएगी और अगले साल 31 मार्च तक 'माई एमसीडी' मोबाइल ऐप विकसित करेगी, ताकि लोगों को निगम की सुविधाएं घर बैठे मिल सकें.

उन्होंने कहा कि इससे पहले 'वचनपत्र' में भाजपा की दिल्ली इकाई ने झुग्गी-बस्तियों में रहने वालों को 'जहां झुग्गी वहीं मकान' नीति के तहत फ्लैट मुहैया कराने का वादा किया था और भूमिहीन शिविर के निवासियों को 3,024 फ्लैट आवंटित किए गए हैं. पार्टी ने चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए अभी तक अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है.

भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष उपाध्याय ने कहा, "हमारे पोर्टल और व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से दिल्ली के 61,000 से ज्यादा लेागों ने सुझाव भेजे हैं. भाजपा की थीम 'सबकी दिल्ली, सबके सुराज' लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है."

उपाध्याय ने कहा कि भाजपा व्यापारियों, निवासी कल्याण एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), औद्योगिक संगठनों, युवाओं, महिलाओं और गांवों में रहने वाले लोगों सहित सभी से चुनावी घोषणापत्र के संबंध में सलाह मांग रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: