बीजेपी ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर तंज कसा है. गौरतलब है कि एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा था कि कि एक हिजाब पहनने वाली महिला को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. मंगलवार को कर्नाटक के बीजापुर में मीडिया को संबोधित करते हुए, ओवैसी ने यह भी कहा था कि बीजेपी धर्मनिरपेक्षता को खत्म करना चाहती है, और देश में सभी के लिए समान अवसर के खिलाफ है.
Owaisi ji hopes that a Hijab wearing girl becomes PM of India! Well Constitution bars nobody but do tell us when will a Hijab wearing girl get to become President of AIMIM?
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 26, 2022
Let us start with that? pic.twitter.com/MdG4v0sky6
ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने कहा कि "ओवैसी जी को उम्मीद है कि हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की पीएम बनेगी! ठीक है, संविधान किसी को नहीं रोकता है, लेकिन हमें यह बताएं कि हिजाब पहनने वाली लड़की एआईएमआईएम की अध्यक्ष कब बनेगी. आइए इससे ही शुरुआत करते हैं.
ओवैसी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया था. जज ने कहा था कि मुस्लिम लड़कियों के लिए पढ़ना जरूरी है और अगर वे हिजाब पहनकर पढ़ाई के लिए जाना चाहती हैं तो कोई समस्या नहीं हैॉ. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि यह एक बहुत ही सकारात्मक फैसला है. संविधान पीठ के गठन के लिए मामला अब भारत के मुख्य न्यायाधीश के पास है.
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा था कि बीजेपी को लगता है कि उन्हें हलाल मांस, मुसलमानों की टोपी और उनकी दाढ़ी से खतरा है. उन्हें हमारे खाने की आदतों से समस्या है. पार्टी मुस्लिम पहचान के खिलाफ है."उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के शब्द 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' खोखले बयानबाजी हैं. भाजपा का असली एजेंडा भारत की विविधता और मुस्लिम पहचान को खत्म करना है."
ये भी पढ़ें-
- VIDEO: कोडरमा में पटरी से उतरी मालगाड़ी खतरनाक ढंग से पहुंची स्टेशन तक, प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़
- "महिला ने मेरे साथ ऐसा किया...": लिंगायत महंत के सुसाइड नोट में उत्पीड़न का आरोप, हनीट्रैप का हुए शिकार
- "भारतीय करेंसी पर हो लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर'; केंद्र और PM से दिल्ली CM केजरीवाल की अपील
ब्रिटेन में अल्पसंख्यक PM बन गया और भारत में हम NRC में उलझे हैं : मुफ्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं