बीजेपी की त्रिपुरा इकाई ने 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भी कमर कसनी शुरू कर दी है. नतीजतन त्रिपुरा विधान सभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. त्रिपुरा में होने वाले विधान सभा चुनाव में स्टार प्रचारक की लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह ,स्मृति ईरानी , योगी आदित्यनाथ , हिमंत बिस्वा सरमा, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, लॉकेट चटर्जी का नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं.
इसके साथ ही कई और दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार की लिस्ट में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा 55 सीट पर चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री बारडोवली (शहर) से चुनाव लड़ेंगे, जिस सीट पर उन्होंने पिछले साल हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इससे पहले दिल्ली में भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सहित 11 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है.
ये भी पढ़ें : "...दूध में दरार": बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री के बीच पीएम मोदी ने कहा-'कभी सफल नहीं होंगे'
ये भी पढ़ें : "अंग्रेज और मुगलों के नाम हटा देंगे अगर..." 'मुगल गार्डन' का नाम बदलने पर बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं