
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने से बच रही है.
राज्य विधानसभा में सीटों की संख्या 60 है.
पार्टी वाम मोर्चा से सत्ता छीनने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर तिरंगा फहराया
राज्य में पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने से बच रही है. सूची में भाजपा राज्य इकाई महासचिव प्रतिमा भौमिक का भी नाम है, जो मुख्यमंत्री माणिक सरकार के चुनाव क्षेत्र धनपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगी.
VIDEO : नोटबंदी से परेशान ट्रांसपोर्टर जहर खाकर कृषि मंत्री के दफ्तर में गिरा
पार्टी ने अपनी राज्य इकाई के अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव को बनमालीपुर से टिकट देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने उम्मीदवारों का चयन करते समय समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है. दस सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित होने के चलते हम अनुसूचित जाति के 11 उम्मीदवार उतार रहे हैं. अनुसूचित जाति के एक उम्मीदवार को सामान्य सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)