विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2020

शाहीन बाग प्रदर्शन पर बोली BJP- यह CAA के खिलाफ नहीं, यह नरेंद्र मोदी जी का विरोध है

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वोट के लिए दिल्ली को ठप कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग का सच सामने आना चाहिए. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल चुप हैं और लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

शाहीन बाग प्रदर्शन पर बोली BJP- यह CAA के खिलाफ नहीं, यह नरेंद्र मोदी जी का विरोध है
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद.
नई दिल्ली:

शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन पर रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली को ठप कर दिया गया. बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि क्या बोलने का अधिकार कुछ ही लोगों को है  जो प्रदर्शन कर रहे हैं. उन लोगों को नहीं जो खामोश हैं लेकिन परेशान हैं. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग का सच सामने आना चाहिए. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल चुप हैं और लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

कानून मंत्री ने कहा कि  ये विरोध CAA का विरोध नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी जी का विरोध है.  हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी की भी नागरिकता नहीं छीनता है. इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा  हम बार -बार कहते हैं कि बताओ किस धारा से आपत्ति है.  लेकिन इनसे एक क्लॉज नहीं बताया गया कि हमें इससे आपत्ति है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शाहीन बाग अब एक विचार है जो देश को तोड़ने का मंच बन गया है.

NPR नियमों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- नए बदलावों से संदिग्ध घोषित करने में होगी आसानी

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में जारी प्रदर्शनकारियों से कैसे बात करनी है कि यह दिल्ली पुलिस का काम है. वहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरे देश ने देखा है और इस मामले में कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं अदनान सामी को पद्मश्री देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए इस मामले में उसका कहना है और जहां तक दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने का सवाल है तो वह चर्चा में बने रहना चाहते हैं. इसके साथ रविशंकर प्रसाद ने भी यह भी कहा कि देश भर में जो यह प्रदर्शन करवाए जा रहे हैं वो वालियंटर नहीं है.  

CAA को लेकर शशि थरूर का मोदी सरकार पर हमला, कहा- मोहम्मद अली जिन्ना जीत रहे हैं

VIDEO: शाहीन बाग प्रदर्शन पर बोली BJP- यह CAA के खिलाफ नहीं, यह नरेंद्र मोदी जी का विरोध है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com