कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से बीजेपी के निशाने पर हैं. अब खुद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर प्रजातंत्र की हर मर्यादा लांघने का आरोप लगाया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनसे लोकतांत्रिक तरीके से ‘अपना बोरिया बिस्तर' समेटने के लिए कहना चाहिए. नड्डा ने चेन्नई में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ‘राष्ट्रीय युवा संसद' का उद्घाटन करने के बाद वुर्चअल माध्यम से दिए संबोधन में कहा, ‘‘जिन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, उनके लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.''
Virtually inaugurating & addressing the BJYM National Youth Parliament. https://t.co/3y4AofDP96
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 19, 2023
उन्होंने राहुल पर अमेरिका और यूरोपीय देशों जैसी विदेशी ताकतों को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए ‘‘उकसाने'' का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आज मानसिक दिवालियेपन से ग्रसित है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने लोकतंत्र की हर मर्यादा लांघ दी है.'' उन्होंने कहा, ‘‘वह (राहुल) किस तरह के बयान देते हैं. भारत के लोग उनकी बात नहीं सुनते, वे सिर्फ उन्हें झेलते हैं.''
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में अपनी शर्मनाक टिप्पणियों से न सिर्फ देश का अपमान किया है, बल्कि दूसरे देशों को हमारे देश में हस्तक्षेप करने के लिए भी आमंत्रित किया है.'' बहरहाल, कांग्रेस ने भाजपा के आरोप को खारिज किया है. राहुल ने ब्रिटेन में अपनी टिप्पणियों पर सत्तारूढ़ दल के सदस्यों की आलोचना का जवाब देने के लिए संसद में बोलने की अनुमति मांगी है.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी मोर्चा असंभव : दिग्गज कांग्रेसी नेता जयराम रमेश
ये भी पढ़ें : पंजाब में आतंक का माहौल बनाने से बचें सरकारें : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं