हरियाणा (Haryana) की बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) को एक फिर से प्रत्याशी बनाया है. योगेश्वर इससे पहले साल 2019 में इस सीटे से बीजेपी (BJP) के टिकट पर ही चुनाव लड़े थे. लेकिन वह कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा से हार गए थे. अब कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद यहां फिर से चुनाव होने है. पिछले काफी दिनों से योगेश्वर दत्त के यहां दोबारा चुनाव लड़ने की चर्चा थी.
योगेश्वर दत्त खुद अपने फेसबुक प्रोफाइल के चलिए "#बरोदा_में_अब_की_बार_कमल_खिलाना_है" कैंपने चला रहे थे. आज टिकट की घोषणा होते ही योगेश्वर दत्त ने पीएम मोदी, अमित शाह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें- बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त और टिक टॉक स्टार सोनाली चुनाव हारे
योगेश्वर दत्त ने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री मनोहर खट्टर जी समेत शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व द्वारा एक बार फिर से विश्वास दिखाते हुए मुझे बरोदा विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं पार्टी के आलाकमान और बरोदा की जनता को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूं"
योगेश्वर दत्त के फेसबुक प्रोफाइल से एक वीडियो भी शेयर किया गया. जिसके बोल हैं, "जीतने को जंग, आ गया दबंग..वाह रे इसके ढंग...देखो आया पहलवान..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं