विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2017

रोजगार सृजन पर बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार के मंत्री से मांगे सबूत

रोजगार सृजन पर बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार के मंत्री से मांगे सबूत
यूपी के घोसी से सांसद राजभर ने श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के रोजगार सृजन के दावों को झुठला दिया है.
नई दिल्ली: सोमवार को लोकसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी के ही एक सदस्य ने रोजगार के आंकड़ों को लेकर अपनी ही सरकार से सबूत मांगा और यह कहकर सरकार को असहज कर दिया कि, ‘मंत्री जी कहते तो हैं सदन में लेकिन असलियत में होता नहीं है.’ लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी के हरिनारायण राजभर ने श्रम और उद्योग पर वैश्विक मंदी के प्रभाव को लेकर सवाल पूछा.

उत्तर प्रदेश के घोसी से सांसद राजभर ने कहा कि श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय दावा कर रहे हैं कि पिछले कई सालों में रोजगार सृजित किए गए हैं लेकिन जमीनी स्तर पर यह सच नहीं है. राजभर ने कहा, ‘मंत्रीजी कह तो रहे हैं सदन में लेकिन असलियत में होता कुछ नहीं है. मंत्री जी इसका प्रूफ दें.’ भाजपा सदस्य का कहना था कि असलियत में रोजगार के अवसर सृजित नहीं हुए हैं.

राजभर की इस टिप्पणी से सत्ता पक्ष में बैठे कई मंत्री बड़ी असहज स्थिति में दिखे जबकि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों ने बीजेपी सदस्य की टिप्पणी पर मेज थपथपा कर उनकी बात का समर्थन किया. श्रम मंत्री ने राजभर की टिप्पणी का कोई जवाब नहीं दिया और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दूसरा प्रश्न ले लिया.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com