![BJP के दलित सांसद को गांव में घुसने से रोका गया, पुलिस ने शुरू की जांच BJP के दलित सांसद को गांव में घुसने से रोका गया, पुलिस ने शुरू की जांच](https://c.ndtvimg.com/2019-04/3e0isskg_bjp-flag_625x300_13_April_19.jpg?downsize=773:435)
भारतीय जनता पार्टी के सांसद ए नारायणस्वामी को कर्नाटक के तुमकुर जिले के एक गांव में प्रवेश से सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि वह दलित जाति से आते थे. घटना तुमकुर जिले के पावागाड़ा तालुक के गोलारहट्टी गांव की है. घटना के बाद बीजेपी सांसद ए. नारायणस्वामी ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ गोला समुदाय के गांव गोलारहट्टी गए थे, वहां कुछ लोगों ने कहा कि आप अनुसूचित जाति से हैं, इसलिए आपको प्रवेश की अनुमति नहीं है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि ए नारायणस्वामी चित्रदुर्ग से सांसद हैं. मिली जानकारी के अनुसार गोलारहट्टी में पहले से मौजूद कुछ लोगों ने नारायणस्वामी से लौट जाने को कहा. लोगों का कहना था कि गोलारहट्टी में किसी दलित या निचली जाति के व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है. हालांकि, इस दौरान गांव के कुछ लोगों उन्हें अपने घर में रुकने को कहा लेकिन उन्हें ऐसा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने बाद में कहा कि मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से गांव वाले आपस में लड़ें, इसलिए मैं गांव से बाहर निकल गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं