विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी ने सभी सांसदों की बुलाई बैठक, जेपी नड्डा करेंगे अध्यक्षता

उपराष्ट्रपति चुनाव : मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम आ जाएगा. एनडीए के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जीत तय मानी जा रही है. उन्हें 65 प्रतिशत से भी अधिक मत मिलने का अनुमान है.

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है. शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे संसद परिसर में बालयोगी ऑडिटोरियम में ये बैठक होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का तरीका समझाया जाएगा. मतदान शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान संसद भवन में ही होगा और इसमें मनोनीत सांसदों समेत सभी सांसद हिस्सा लेंगे.

मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम आ जाएगा. एनडीए के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जीत तय मानी जा रही है. उन्हें 65 प्रतिशत से भी अधिक मत मिलने का अनुमान है. उन्हें बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, बीएसपी और टीडीपी ने भी समर्थन दिया है. उनके खिलाफ विपक्ष ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा गया है.

इससे पूर्व बुधवार को बीएसपी की प्रमुख मायावती ने घोषणा की है कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेंगी. मायावती के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ, अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है. बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं.

जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले धनखड़ समाजवादी पृष्ठभूमि के रहे हैं और वह पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ को किसान पुत्र बताया था और कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में खुद को ‘जनता के राज्यपाल' के रूप में स्थापित किया.

ये Video भी देखें : गुजरात की जनता "मुफ्त रेवड़ी" कल्चर पर क्या सोचती है? आप खुद सुन लीजिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com