विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2021

असम में बीजेपी दोबारा बना सकती है सरकार, पोल ऑफ एग्जिट पोल्स का अनुमान

Assam Poll Of Exit Polls :असम में बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन को दोबारा बहुमत मिलते दिख रहा है. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बीजेपी को 126 सीटों में से 72 मिल सकती हैं.

असम में बीजेपी दोबारा बना सकती है सरकार, पोल ऑफ एग्जिट पोल्स का अनुमान
Poll of Exit Poll 2021:असम में इस बार तीन चरणों में वोटिंग हुई थी
गुवाहाटी:

एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स की मानें तो बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को दोबारा बहुमत मिलते दिख रहा है. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बीजेपी को 126 सीटों में से 72 मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन को 53 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे -एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (India Today-Axis My India exit poll ) की मानें तो एनडीए तो 75-85 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के महागठबंधन को 40-50 सीटें ही मिलने के आसार हैं.

मनोरमा न्यूज-वीएमआर एग्जिट पोल ने भी असम में सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधन को इतनी ही सीटें मिलने का अनुमान जताया है.  पी-एमएआरक्यू के एग्जिट पोल ( P-MARQ exit poll) कहता हैकि महागठबंधन को 56 से 64 सीटें और बीजेपी को 62 से 70 सीटें मिल सकती हैं.

रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्सका एग्जिट पोल 9 P-MARQ exit poll) कहता है कि बीजेपी को असम में आसान जीत मिलेगी. बीजेपी गठबंधन को यहां 74-84 और कांग्रेस के महागठबंधन को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. असम में बहुमत का आंकड़ा 64 है.

एबीपी न्यूज-सी वोटर (ABP News-C Voter poll ) का सर्वे कहता है कि दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर है. एनडीए तो 58 से 71 और कांग्रेस एलायंस को 53-66 तक सीटें मिल सकती हैं. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल बताता है कि बीजेपी को असम में 70 तक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 56 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. 

असम में तीन चरणों में 27 मार्च, 01 अप्रैल और 06 अप्रैल को वोटिंग हुआ था. चुनाव आयोग के अनुसार, असम में पहले चरण में करीब 80 फीसदी, दूसरे चरण में 81 और तीसरे व अंतिम चरण में करीब 82.33 फीसदी वोट पड़े थे. वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को 86 सीटें मिली थीं. इस बार 126 में से 92 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है, जबकि असम गण परिषद 26 सीटों पर मैदान में थी. आठ दलों के विपक्षी महागठबंधन में कांग्रेस अकेले 94 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. जबकि एआईयूडीएफ ने 14 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे.

Assam Exit Polls: असम में बीजेपी को 72 सीटें मिलने की संभावना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com