विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2019

NCP नेता नवाब मलिक दावा- पार्टी के तीन विधायकों को BJP निजी विमान से ले गई दिल्ली, लेकिन...

राकांपा (NCP) ने रविवार रात को दावा किया कि अजित पवार (Ajit Pawar) के उप मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह में शनिवार को भाग लेने वाले तीन विधायकों को भाजपा द्वारा निजी विमान में उसी दिन दिल्ली लाया गया था.

NCP नेता नवाब मलिक दावा- पार्टी के तीन विधायकों को BJP निजी विमान से ले गई दिल्ली, लेकिन...
Maharashtra News: NCP प्रवक्ता नवाब मलिक.
मुंबई:

राकांपा (NCP) ने रविवार रात को दावा किया कि अजित पवार (Ajit Pawar) के उप मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह में शनिवार को भाग लेने वाले तीन विधायकों को भाजपा द्वारा निजी विमान में उसी दिन दिल्ली लाया गया था. राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि तीनों विधायकों ने कहा है कि वे पार्टी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि दौलत दरोडा और नितिन पवार ने वीडियो संदेश भेजकर कहा है कि वे राकांपा के साथ हैं. एक और विधायक नरहरि जिरवाल का संदेश भी राकांपा के ट्विटर पर साझा किया गया.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में सियासी नाटक के बीच NCP विधायकों का बदला होटल, जानें क्या है वजह...

मलिक ने कहा, 'दौलत दरोडा, नितिन पवार और नरहरि जिरवाल को भाजपा द्वारा निजी विमान में कल दिल्ली ले जाया गया. पवार और दरोडा ने हमें वीडियो संदेश भेजकर कहा है कि वे पार्टी के साथ हैं.' इससे पहले दिन में मलिक ने तीनों विधायकों के अलावा बाबासाहेब पाटिल और अनिल पाटिल के लापता होने के बात कही थी. मलिक ने कहा था कि ये विधायक जल्दी ही लौट आएंगे. मलिक ने ट्विटर पर अनिल पाटिल के ट्वीट को टैग किया था, जिसमें पाटिल ने कहा था कि वह राकांपा के साथ हैं और उन्हें शरद पवार के नेतृत्व पर भरोसा है.

सियासी घमासान के बीच बंटी NCP: शरद पवार की बैठक में पहुंचे 50 MLA, चार लापता

ट्वीट में पाटिल ने कहा था कि वह राज भवन इसलिए गए थे, क्योंकि अजित पवार विधायक दल के नेता हैं. पाटिल ने ट्वीट में कहा था कि वह शरद पवार के साथ हैं और उन्हें नहीं पता था कि राज भवन में क्या होने वाला है. शनिवार को दरोडा के परिवार ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

बीजेपी को सदन में हराएंगे, NCP गठबंधन की सरकार बनेगी और हमारा विधानसभा अध्‍यक्ष होगा: नवाब मलिक

VIDEO:  NCP विधायकों को रेनेसां से हयात होटल भेजा गया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com