राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए एनडीए (NDA) और विपक्ष ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम नहीं घोषित किया है. लेकिन दोनों ओर से बैठकों का सिलसिला जारी है. इसके लिए बीजेपी (BJP) ने एक मैनेजमेंट टीम का ऐलान किया है, जिसमें 14 नेताओं का नाम शामिल हैं. चौदह सदस्यीय टीम में कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं को जगह दी गई है. वहीं ममता बनर्जी 21 जून को विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए विपक्षी दलों के साथ मीटिंग करेंगी.
बीजेपी ने अपनी टीम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल जी किशन रेड्डी, सर्बानंद सोनोवाल, अश्विनी वैष्णव और भारती पवार समेत 14 नेताओं को मैनेजमेंट टीम में शामिल किया है. ये नेता चुनाव के दौरान सभी अहम कार्यों को देखेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लेगी. इसके लिए हाईकमान कई नामों पर चर्चा कर रहे हैं.
BJP includes Union Ministers Gajendra Singh Shekhawat, G Kishan Reddy, Ashwini Vaishnaw, Sarbananda Sonowal, Arjun Ram Meghwal, & Bharati Pawar, in the management team for the upcoming Presidential elections. pic.twitter.com/6b7hwRkx1u
— ANI (@ANI) June 17, 2022
ये भी पढ़ें: Video:मथुरा में प्रदशर्नकारियों और पुलिस के बीच फंसी जिंदगी, बच्चे को सीने से लगाकर जान बचाते दिखा शख्स
एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाएगी टीम
बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए जिस मैनेजमेंट टीम का गठन किया है, वह देश भर में एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के समर्थन में बहुत जुटाने का काम करेगी.
गजेंद्र सिंह शेखावत को बनाया संयोजक
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अश्विनी वैष्णव एवं सर्वानंद सोनोवाल टीम के सदस्य बनाए गए है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और भारती पवार भी सदस्य हैं. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और सी टी रवि सह समन्वयक होंगे. अन्य सदस्यों में तरुण चुग, डी के अरुणा, ऋतुराज सिन्हा, वी श्रीनिवासन, संबित पात्रा और डॉ राजदीप रॉय शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ विरोध: तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक की मौत, भीड़ ने तीन ट्रेनों में लगाई आग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं