विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2022

'बीजेपी सफाई देना भी उचित नहीं समझती है', प्रियंका चतुर्वेदी का झारखंड की राजनीतिक संकट पर भाजपा पर तंज

झारखंड में सियासी संकट जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से सरकार बचाने की कवायद जारी है. इस बीच शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर हमला बोला है.

'बीजेपी सफाई देना भी उचित नहीं समझती है', प्रियंका चतुर्वेदी का झारखंड की राजनीतिक संकट पर भाजपा पर तंज
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर बोला हमला
पटना:

झारखंड में सियासी संकट जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से सरकार बचाने की कवायद जारी है. इस बीच शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया है कि झारखंड के एक भाजपा सांसद को पता था कि राज्यपाल, सोरेन जी की अयोग्यता पर चुनाव आयोग को राय दे सकते हैं, अगस्त के आखिरी सप्ताह से पहले ही सरकार गिराने की बात वो करने लगे थे. कुछ दिन पहले कुछ विधायक पैसे के साथ पकड़े गए थे. प्रक्रियाओं की अवहेलना को लेकर बीजेपी सफाई देना भी उचित नहीं समझती है.

गौरतलब है कि प्रियंका चतुर्वेदी का हमला बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और अन्य नेताओं के ट्वीट को लेकर है. जिसमें कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग के फैसलों को लेकर उनकी तरफ से जानकारी दी गयी थी. बताते चलें कि बीजेपी के गोड्डा से सांसद दुबे राज्य के हेमंत सोरेन सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. 

इधर झारखंड में चर्चा है कि सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को जरूरत पड़ने पर पश्चिम बंगाल या छत्तीसगढ़ जैसे "मित्र राज्यों" में स्थानांतरित करने की तैयारी की गई है. ऐसा भाजपा के डर से किया जा रहा है. एक कांग्रेस नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि "हमारे गठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ या पश्चिम बंगाल में भेजे जाने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. दोनों गैर-भाजपा सरकारों द्वारा संचालित हैं. तीन लग्जरी बसें विधायकों को सड़क मार्ग से पहुंचाने के लिए रांची पहुंच गई हैं. कुछ एस्कॉर्ट वाहन भी होंगे."

ये भी पढ़ें -

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, चिट्ठी से पार्टी में सियासी भूचाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NCB और ATS ने ऐसे किया ₹1800 करोड़ की ड्रग्‍स फैक्‍ट्री का भंडाफोड़, DIG ने बताई सूचना और गिरफ्तारी की पूरी कहानी
'बीजेपी सफाई देना भी उचित नहीं समझती है', प्रियंका चतुर्वेदी का झारखंड की राजनीतिक संकट पर भाजपा पर तंज
मुंबई के अस्पताल में 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Next Article
मुंबई के अस्पताल में 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com