विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी सांसद 16 जुलाई को डिनर पर मिलेंगे, अगले दिन एनडीए सहयोगियों के साथ भी होगी बैठक

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी ( BJP) अब अंतिम दौर के कवायद पर धयान दे रही है. इसके लिए बीजेपी के सभी सांसदों को शनिवार 16 जुलाई को डिनर पर आमंत्रित किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.  

राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी सांसद 16 जुलाई को डिनर पर मिलेंगे, अगले दिन एनडीए सहयोगियों के साथ भी होगी बैठक
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी सांसदों की 16 जुलाई को होगी बैठक
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी ( BJP) अब अंतिम दौर के कवायद पर धयान दे रही है. इसके लिए बीजेपी के सभी सांसदों को शनिवार 16 जुलाई को डिनर पर आमंत्रित किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.  राष्ट्रपति चुनाव (President Election) से पहले सभी सांसदों को शनिवार शाम पांच बजे तक दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया गया. संसद भवन में जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में शनिवार 16 जुलाई शाम साढ़े छह बजे बैठक होगी. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के बारे में जानकारी दी जाएगी. ट्रेनिंग में बताया जाएगा वोट कैसे डालना है, बैलेट पेपर पर किस तरह द्रौपदी मुर्मू के नाम के आगे पहली प्राथमिकता देनी है, यह सब बताया जाएगा. 

फिर अगले दिन यानी रविवार 17 जुलाई को दोपहर तीन बजे एनडीए की बैठक भी इसी जगह बुलाई गई. इसमें एनडीए के सभी सांसदों और मंत्रियों से रहने को कहा गया है. इसके पीछे यह रणनीति है कि सभी बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसदों का 100 प्रतिशत मतदान हो.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को है और उसी दिन से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से महिला आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि विपक्ष ने संयुक्त तौर पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को उम्मीदवार बनाया है. दोनों नेता अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न राज्यों के दौरे पर हैं, जहां वे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलकर समर्थन मांग रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com