विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

'दुनिया के लिए कई सबक हैं...' : भारत के टीकाकरण अभियान की बिल गेट्स ने की सराहना 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने बताया कि बिल गेट्स के साथ मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य से संबंधित कई विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

'दुनिया के लिए कई सबक हैं...' : भारत के टीकाकरण अभियान की बिल गेट्स ने की सराहना 
भारत के टीकाकरण अभियान की बिल गेट्स ने की सराहना 
दावोस:

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने भारत के टीकाकरण अभियान की सराहना की है. उन्होंने उक्त बातें शनिवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक के दौरान कही हैं. 

बिल गेट्स ने कहा कि डॉ मनसुख मंडाविया से मुलाकात शानदार रही. हमने इस दौरान ग्लोबल हेल्थ पर अपने दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान किया. उन्होंने कहा कि भारत के टीकाकरण अभियान की सफलता और बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का उपयोग दुनिया के लिए कई सबक हैं. 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. साथ ही मंडाविया ने बिल गेट्स के साथ तस्वीरें साझा कर लिखा है कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बिल गेट्स के साथ बातचीत करके खुशी हुई. उन्होंने भारत के कोरोना प्रबंधन और टीकाकरण प्रयासों की सराहना की है. 

मंडाविया ने आगे लिखा कि हमने स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर एक विस्तृत चर्चा की. इस दौरान हमने रोग नियंत्रण प्रबंधन, सस्ती स्वास्थ्य जांच और अन्य मेडिकल सुविधाओं के बारे में बात की. 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com