हरियाणा शहरी निकाय चुनाव 2022 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अकेले लड़ेगी. पार्टी की चुनाव समिति ने ये तय किया है कि 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका में गठबंधन के बजाय पार्टी अकेले मैदान में उतरेगी. इस संबंध में बताते हुए हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव गठबंधन के तहत नहीं लड़ेगी. नगर परिषद का चुनाव बीजेपी अपने सिंबल पर लड़ेगी. जबकि पालिका का फैसला बीजेपी की जिला ईकाई करेगी. पालिका में जो उम्मीदवार सिंबल पर लड़ेंगे, उसका फैसला बीजेपी जिला इकाई करेगी.
एक जून को पंचकुला में होगी बैठक
धनखड़ ने कहा कि चुनाव को लेकर एक जून को पंचकुला में बैठक होगी. चर्चा थी कि बीजेपी और जननायक जनता पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बनी. बता दें कि बीते 23 मई को राज्य निर्वाचन आयोग ने शहरी निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने चंडीगढ़ में पीसी के दौरान तारीखों की घोषणा करते हुए बताया था कि चुनाव के बाबत 24 मई नोटिफिकेशन जारी होगा. वहीं, 30 मई से चार जून तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 6 जून को स्क्रूटनी होगी. 7 जून को विड्रॉल की तिथि रहेगी. इसी दिन इलेक्शन सिंबल भी दिए जाएंगे.
19 जून को होना है मतदान
अधिकारी ने बताया था कि सात जून को इलेक्शन सिंबल देने के साथ ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. 19 जून को वोटिंग होगी, जो सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक चलेगी. अगर जरूरत महसूस हुई तो 21 जून को रिपोल होगा, इसके बाद 22 जून को मतों की गिनती होगी. बता दें कि चुनाव के लिए नोटिफिकेश जारी होने के बाद से ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 93 शहरी निकाय हैं. लेकिन आयोग ने 46 में ही चुनाव की घोषणा की है क्योंकि इनका कार्यकाल बीते साल जून में ही खत्म हो गया था, लेकिन कोरोना के कारण चुनाव नहीं हो पाए थे.
यह भी पढ़ें -
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं